Rishabh Pant sold in Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. पहले दिन सभी की नजरें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर रहीं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. हालांकि पंत के लिए दिल्ली टीम ने RTM कार्ड नियम का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ टीम ने लंबी बोली लगाकर पंत को खरीद लिया.
पंत के लिए इन टीमों के बीच हुई तगड़ी जंग
दरअसल, ऋषभ पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई.
पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जमकर बोली लगी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एंट्री की. दोनों के बीच यह बोली 20.75 करोड़ तक चली थी. यह आखिर बोली लखनऊ टीम ने ही लगाई थी. मगर RTM नियम के चलते उन्हें पंत को 27 करोड़ में खरीदना पड़ा.
आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय रुपये में)
27 करोड़ - ऋषभ पंत (LSG, 2025)
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
24.75 करोड़ - मिशेल स्टार्क (KKR, 2024)
20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023)
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.