Morne Morkel On Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाईदौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज के पहला मैच का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में है. पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में भारतीय टीम की तैयारियों को लेकरभारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर बात की.
मोर्ने मोर्कल ने मैच से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पर्थ की बाउंसी और तेज पिच पर भारतीय टीम खेलने को तैयार है. मोर्कल ने कहा कि टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को धूल सुंघा सकते हैं.
इस दौरान मोर्कल ने भारतीय टीम से जुड़े 4 सवालों का जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंदिया. इसमें मोहम्मद शमी की वापसी, गिल की चोट और नीतीश रेड्डी से जुड़े सवाल अहम रहे. वहीं कोहली के भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी पर भी मोर्कल ने जवाब दिया.
मोहम्मद शमी की वापसी पर क्या बोले मोर्कल
मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा- हम शमी पर कड़ी नजर रख रहे हैं, हमें उनकी बॉडी को रेस्पेक्ट देना होगा. हम उनके साथ धैर्य रख रहे हैं, वह घर पर टीम के साथ काम कर रहे हैं. ध्यान रहे शमी अब शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.
क्या शुभमन गिल पर्थ टेस्ट में खेलेंगे?
भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस दौरान शुभमन गिल के बारे में जवाब दिया. उन्होंने कहा वह दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं. हम पर्थ टेस्ट की सुबह फैसला लेंगे. यानी मोर्कल के बयान से यह बात तो साफ है कि गिल के खेलने को लेकर भारतीय टीम अब भी उम्मीदें रखी हुई है.
कोहली के लीडरशिप रोल पर बोले मोर्कल?
मोर्कल ने इस दौरान कोहली की लीडरशिप रोल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा वह जिस इंटैनसिटी और प्रोफेशनिलज्म के साथ आते हैं, उससे दूसरे लोग दवाब में रहते हैं. वो अपने गेम को अलग लेवल पर ले जाते हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी के रोल पर दिया जवाब
मोर्कल ने इस दौरान नीतीश रेड्डी के रोल पर भी बात की. प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा- वह युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. वह ऑल-राउंड प्रदर्शन करने का दम रखते हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए एक छोर संभाल सकते हैं. उनकी स्पेशलिटी यह है कि वह विकेट टू विकेट गेंदबाज है. दुनिया की कोई भी टीम एक ऑल-राउंडर चाहेगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके. यह जसप्रीत पर निर्भर करेगा कि वह उनका कैसे उपयोग करते हैं. निश्चित रूप से सीरीज में उन पर नजर रखनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.