IND Vs AUS Playing 11, Perth Test- रोहित शर्मा नहीं, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भी नहीं... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी नई भारतीय प्लेइंग-11

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है.

दरअसल, भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.

रोहित-गिल-शमी नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट

बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में बेटे के पिता बने हैं. ऐसे में वो परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनकी उंगली में चोट आई है. उन्हें 2 हफ्ते आराम के लिए कहा है. दूसरी ओर शमी चोट से ठीक तो हो गए हैं, लेकिन वो दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल हो सकते हैं.

ऐसे में पर्थ टेस्ट में रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी संभालेंगे. मगर मामला ओपनिंग पर आकर अटकेगा. यहां रोहित की जगह केएल राहुल ओपनिंग में आ सकते हैं. उनके साथ दूसरे जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल होंगे.

Advertisement

बैटिंग में ध्रुव जुरेल संभाल सकते हैं मोर्चा

इनके अलावा शुभमन गिल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है, जो 5वें या छठवें नंबर पर मोर्चा संभाल सकते हैं. दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में बड़ी जिम्मेदारी विराट कोहली, सरफराज खान और ऋषभ पंत की भी रहने वाली है.

स्पिन गेंदबाजी में रवींद्रजडेजा, रविचंद्रनअश्विन रहने वाले हैं. जबकि पेस बॉलिंग अटैक में कप्तान बुमराह के साथ हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं. इस तरह भारतीय टीम नए तरीके से पर्थ में उतर सकती है.

पर्थ टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्रजडेजा, रविचंद्रनअश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

Advertisement

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ये क्या कर रही FBI! विकास यादव के लिए पंजाबी और हिंदी में जारी किए वांटेड पोस्टर

नई दिल्ली : सिख अलगवावादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की असफल साजिश रचने के आरोपी विकास यादव को लेकर एफबीआई के नए कदम ने लोगों को हैरान कर दिया है। अमेरिकी जांच एजेंसी ने बर्खास्त रॉ ऑपरेटिव को पकड़ने के लिए पंजाबी और हिंदी में उसके 'वांटेड' पो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now