Sanjay Manjrekar Vs Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से ठीक पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने स्वभाव के मुताबिक तीखे तेवर अपनाए. मगर यह लहजा और गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की ठीक नहीं लगी.
गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मांजरेकर नाराज हुए और उन्होंने कहा कि गंभीर से बातचीत करते वक्त उनका व्यवहार सही नहीं रहता है. मांजरेकर ने कहा कि PC में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए था.
जडेजा के बाद अब गंभीर से ले लिया पंगा
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मांजरेकर इस तरह से अपने ही देश के खिलाड़ी या किसी दिग्गज के सामने इस तरह पेश आए हों. इससे पहले भी वो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से पंगा ले चुके हैं. 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने एक शो में जडेजा को 'बिट्स एंड पीसीस' वाला क्रिकेटर बताया था. जब जडेजा ने भी पलटवार किया था और दोनों के बीच जमकर विवाद चला था.
अब मांजरेकर ने गंभीर से पंगा ले लिया है. हालांकि इस पर अभी कोच गंभीर का रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि संजय मांजरेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 4037 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे.
गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मांजरेकर ने X पर लिखा, 'अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा. बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए. उन्हें पर्दे के पीछे कामकरनेदियाजाए. बात करते समय न तो उनका व्यवहार सही है और न ही उनके शब्द सही हैं. रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर लोग हैं.'
क्या है संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा का विवाद?
दरअसल, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने एक शो में रवींद्र जडेजा पर तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने जडेजा को 'बिट्स एंड पीसीस' वाला क्रिकेटर बताया था, जिसके बाद ऑलराउंडर जडेजा ने भी पलटवार किया था.
तब जड्डू ने जवाब दिया था कि वह (खुद जडेजा) कैसे भी हों, उनसे ज्यादा मैच खेल रहे हैं और लगातार सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अगर किसी क्रिकेटर ने कुछ हासिल किया है, तो उसका सम्मान करना सीखना चाहिए. बता दें कि इस विवाद के कुछ समय बाद ही जडेजा ने धांसू अंदाज में फिफ्टी जमाई थी, तब भी मांजरेकर ट्रोल हुए थे.
हालांकि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मांजरेकर और जडेजा के बीच सुलह हो गई थी. मैच जीतने के बाद मांजरेकर ने उनका इंटरव्यू लिया. इससे पहले मांजरेकर ने जडेजा से पूछा भी था कि उनसे बात करने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ना? जिसपर रवींद्र जडेजा हंस पड़े और बोले कि नहीं उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं है, बाद में उन्होंने बात भी की. दोनों के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.