भारतीय क्रिकेटटीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर (सोमवार) कोमुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान हेड कोचगंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए.
'कितने देशों में ऐसे खिलाड़ी हैं...'
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल पर भी बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा, 'केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह वनडे में विकेटकीपिंग करते हैं. आपको ये सब चीजें करने के लिए लिए काफी टैलेंट की आवश्यकता होती है. आप कल्पना करें कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं. यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं.'
यानी एक बात तो साफ है कि केएल राहुल को हेड कोच गंभीर काफी बैक कर रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर'तुरुप का इक्का' मान रहे हैं. कप्तानरोहित शर्मा यदि पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से ओपनिंग भी करवा सकती है. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए हैं.
गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा. रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता,हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे.'
केएल राहुल का हालिया फॉर्म खराब
बता दें कि केएल राहुल ने अब तक 53 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33.87 की साधारण औसत से 2981 रन बनाए. राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अब तकआठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर 199 रन है.हालांकि एक अच्छी बात यह है कि राहुल के 8 में से शतक विदेशी धरती पर आए हैं, ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. राहुल ने विदेशी धरती पर टेस्ट में 1832 रन बनाए हैं, जबकि भारतीय जमीन पर उन्होंने 1149 रन बनाए.
वैसे केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. राहुलबेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद उन्हें बाकी के दो मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भीकेएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले, जहां वो भारत-ए टीम का पार्ट थे. राहुल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन बना सके थे.
गंभीर ने इन 2खिलाड़ियों की भी तारीफ की
गंभीर ने युवा खिलाड़ियों हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी की भी तारीफ की. गंभीरकहते हैं, 'उन्होंने (हर्षित राणा) रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेला. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें लगा कि उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है. हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है. अब आगे बढ़ना है. जब जरूरत होगी, नीतीश रेड्डीहमारे लिए काम करेंगे. हम सभी जानते हैं कि वह (नीतीश) कितने प्रतिभाशाली हैं. अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह उन खिलाड़ियों का सबसे अच्छा समूह है जिन्हें हमने देश के लिए खेलने के लिए चुना है.'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.