Gautam Gambhir- गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खरी, ट्रोलिंग पर बोले- सोशल मीडिया से क्या...

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नंवबर (सोमवार) को मुंबई मेंप्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गंभीर ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी.

रिकी पोंटिंग पर क्यों भड़के गौतम गंभीर?

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मापर बड़ा दारोमदार रहेगा, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि रोहित के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना काफी कम है. गंभीर ने भी कहा कि सीरीज के शुरू होने से पहले ही पता चलेगा कि रोहित पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं. बता दें किकोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महज 93 रन बना सके. कप्तान रोहित शर्मा 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बना सके थे. अब गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है.

गौतम गंभीर कहते हैं, 'रोहित और विराट कोहली कीफॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. उन्होंने अतीत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ अचीव किया है और वो भविष्य में भी ऐसा करेंगे.पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है.'

Advertisement

गंभीर ने विराट कोहली के बहाने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी खरी-खरी सुनाई. गंभीर ने इसे लेकर कहा, 'रिकी पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं.'

कोहली को लेकर पोटिंग ने क्या कहा था?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने विराट कोहली की फॉर्म पर बयान दिया था. पोंटिंग ने कहा था, 'मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं. आप महान खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठा सकते. इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है. उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. आस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. वह इस सीरीजमें सब कुछ बदल सकता है. अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी.'

रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा. इसमें कहा गया कि पिछले पांच साल में उसने सिर्फ तीनटेस्ट शतक लगाए. यह सही नहीं लगता, लेकिन अगर है तो चिंता की बात है. दुनिया में टॉप लेवल काकोई ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में इतने कमटेस्ट शतक लगाए हों.' विराट ने इस साल की शुरूआत से छह टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं जो 2011 में डेब्यू के बाद से उनका न्यूनतम औसत है. वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार टॉप-20 से बाहर हो गए.

Advertisement

गंभीर ने ट्रोलर्स को भी लिया आड़े हाथ

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. गंभीर ने अब ट्रोलर्स को भी तगड़ा जवाब दिया है. गंभीर ने इसपर कहा, 'सोशल मीडिया से क्या फर्क पड़ता है. मैं मैदान पर नहीं हूं, ड्रेसिंग रूम में मजबूत खिलाड़ी हैं.उन्हें कोचिंग देना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या वक्फ बोर्ड में अभी-भी होंगे 2 गैर मुस्लिम मेंबर, JPC ने इन बदलावों के दी मंजूरी

JPC on Waqf Amendment Bill: अगस्त महीने में लोकसभा के अंदर पेश गिए गए वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने बिल के मसौदे में 14 बदलावों को मंजूरी दी है. इस बिल का मकसद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के तरीके में 44 बदला

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now