भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. इसके बादएडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में बाकी के मुकाबले खेले जाएंगे.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.पर्थ में होने वालेपहले टेस्ट मैच के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनीटीम का ऐलान कर दिया है.
... इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाईटीम काकप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है. टीम में ओपनर नाथन मैकस्वीनी और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस की सरप्राइज एंट्री हुई है. मैकस्वीनी के पर्थ टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. 25 साल केमैक्सवीनी ने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. जबकि इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. उधर स्कॉट बोलैंड को बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है.
नाथन मैकस्वीनी और इंग्लिस के सेलेक्शन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने कहा, 'हमें भरोसा है कि नाथन ने वे गुण प्रदर्शित किए हैं, जो उन्हेंटेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करेंगे. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत है. साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए उनका प्रदर्शन शानदाक रहा. यहहमारे इस विचार का समर्थन करता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. इसी तरह जोश शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार फॉर्म में रहे और वह टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं.'
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.