साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 159 और फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी इनिंग्स्स में 143 रन बनाए.चटगांवटेस्ट में यादगार जीत के बाद साउथ अफ्रीकाको वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) कीअंकतालिकामें भी फायदा हुआ है.
साउथ अफ्रीका की उम्मीदें परवान चढ़ीं
साउथ अफ्रीकी टीम अब WTCअंकतालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़करफिर सेचौथे नंबर पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत (PCT) बढ़कर 54.17हो गया है. इस जीतने साउथ अफ्रीकाको डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की रेसमें काफी मजबूती से ला खड़ा करदियाहै. साउथ अफ्रीका की इस जीत सेभारत और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया है, जो वर्तमान में टॉपदो स्थानों पर काबिज हैं.उधर बांग्लादेशीटीम इस हार के चलते अबWTC टेबल में आठवेंस्थान पर फिसल गई है.
देखा जाए तो साउथ अफ्रीकी टीम को मौजूदा चक्र में चारऔर मुकाबले खेलने हैं. ये चारों मुकाबले (दो श्रीलंका और दो पाकिस्तान के खिलाफ) उसे अपने घर पर खेलने हैं. यदि अफ्रीकी टीम इनचारोंमुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है, तो 69.44 प्रतिशत अंक हासिल कर लेगीजो उसे अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होगा. तीनमैच जीतने पर भी साउथ अफ्रीका 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए तगड़ी दावेदारी पेश करेगा.
बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है.हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, येकहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी क्योंकि 5 टीमें गणितीय रूप सेफाइनल की रेस में अब भी बनी हुई हैं. केवल वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश ही फाइनल की रेससे आउट हुए हैं.
भारतीय टीम के अब तक 13मैचों में 8जीत, 4हार और 1ड्रॉ से 98अंक हैं. भारत को छह मैच और खेलने हैं और उसके लिएसमीकरण साफ है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा. फिर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-2 से जरूर हराना होगा. यानी उसे छह में चार मैच जीतने होंगे. इससे उसके64.04% अंक हो जाएंगे.
अगर भारतीय टीममुंबई टेस्ट हार जातीहै तो न्यूजीलैंड कीटीम 64.29 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त कर सकती है, लेकिन केवल इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की सीरीज जीतने की स्थिति में. उस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चार जीत और एक ड्रॉ की आवश्कयता होगी. यदि भारत अपने बाकी छह में से तीन ही मैच जीत पाता है और तीन में उसे हार मिलती है तो उसका अंक प्रतिशत 58.77 होगा, जो क्वालिफिकिशेन की पूरी गारंटी नहीं देगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ और न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत भारत सेज्यादा हो सकता है.
दूसरे नंबर पर काबिज कंगारू टीमके 12 मैच में 8जीत, तीनहार एवं एक ड्रॉसे 90 पॉइंटहैं. कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 62.50 है. उधरश्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 अंकहैं. वहीं साउथ अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है. जबकि पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलेंगे.
वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. WTC टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.
WTC का प्वाइंट्स सिस्टम
- जीत पर 12 अंक.
- मैच टाई होने पर 6 अंक.
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक.
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है.
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी.
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.