IND vs NZ 2nd Test Playing 11- केएल राहुल या सरफराज खान... पुणे टेस्ट से कौन होगा बाहर? जानिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11

4 1 30
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs New Zealand 2nd Test Playing 11 Prediction: भारतीय टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.

केएल राहुल बाहर होंगे या सरफराज?

शुभमन गिल चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे, लेकिन पुणे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में यदि कप्तान रोहित प्लेइंग-11 में गिल को चुनते हैं, तो किसे बाहर किया जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा. पूरी संभालना है कि केएल राहुल को बाहर कर गिल को मौका दिया जा सकता है.

केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सकते थे. जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बनाए थे. दूसरी ओर सरफराज खान हैं, जो पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे. मगर उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को संभाला था. सरफराज ने 150 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था.

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा या नहीं?

यदि कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर पुणे टेस्ट में केएल राहुल को मौका देते हैं, तो उनके पास दो ऑप्शन हैं. पहला शुभमन गिल को खिलाया ही ना जाए. दूसरा सरफराज को बेंच पर बैठाया जाए. दूसरी ओर बीसीसीआई ने स्क्वॉड में स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया है.

मगर पुणे टेस्ट में उनकी जगह भी प्लेइंग-11 में बनना मुश्किल लग रही है. यदि भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ उतरती है, तो कुलदीप यादव या फिर उनकी जगह सुंदर को मौका मिल सकता है. यदि पिच तेज गेंदबाजों की मददगार हुई तो फिर आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है.

पुणे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली असुरक्षित हो चुकी है, यहां कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अमित शाह की- अरविंद केजरीवाल

News Flash 28 नवंबर 2024

दिल्ली असुरक्षित हो चुकी है, यहां कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अमित शाह की- अरविंद केजरीवाल

Subscribe US Now