भारतीय टीम ने एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम्सएशिया कप 2024में शानदार शुरुआत की है. 19 अक्टूबर (शनिवार) को अल अमेरात (ओमान) क्रिकेट ग्राउंड परखेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 7रनों से हरा दिया. मुकाबले में भारत-ए ने184रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा पाकिस्तान-ए टीमसफलतापूर्वक नहीं कर पाई. अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 21 अक्टूबर (सोमवार) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सामना करेगी.
मुकाबले में भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. भारत-ए ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 183 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 2 चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 35 गेंदों पर 44 रन स्कोर किए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 36 और स्टार ओपनर अभिषेक वर्मा के बैट से 35 रन निकले. नेहाल वढेरा (25 रन) और रमनदीप सिंह (17 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया.पाकिस्तान-ए के लिए सुफियान मुकीम ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए.
जवाब में पाकिस्तान-ए टीम निर्धारित 20 ओवरों में7 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. अराफात मिन्हास ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली, जिसमें पांचचौके के अलावाएक सिक्स शामिल रहा. वहीं यासिर खान ने 33 और कासिम अकरम ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत-ए के लिए अंशुल कंबोजने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. वहीं रसिख सलाम डार और निशांत सिंधु को दो-दो सफलता हासिल हुईं. मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, मगर उस ओवर में अंशुल कंबोजने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन खर्च किए.
भारत-ए की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहाल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा.
पाकिस्तान-ए की प्लेइंग इलेवन: हैदर अली, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), यासिर खान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास आफरीदी, मोहम्मद इमरान, जमान खान, सुफियान मुकीम.
पाकिस्तान और श्रीलंका के नाम दो-दो खिताब
बता दें कि ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. अबकी बार इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में भारत-ए के अलावा पाकिस्तान-ए, मेजबान ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.
इसकापहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैम्पियन बनी. चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था. तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. फिर पांचवां सीजन पिछले साल श्रीलंका में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.