भारतीय टीम ने एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम्सएशिया कप 2024में शानदार शुरुआत की है. 19 अक्टूबर (शनिवार) को अल अमेरात (ओमान) क्रिकेट ग्राउंड परखेले गए मुकाबले में भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 7रनों से हरा दिया है. मुकाबले में भारत-ए ने184रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा पाकिस्तान-ए टीमसफलतापूर्वक नहीं कर पाई.
पाकिस्तान और श्रीलंका के नाम दो-दो खिताब
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैम्पियन बनी. चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था. तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. फिर पांचवां सीजन पिछले साल श्रीलंका में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.