IPL 2025, Mumbai Indians- हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने वाले कोच मार्क बाउचर की छुट्टी, महेला जयवर्धने संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान

4 1 48
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2025, Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने टीम के हेड कोच मार्क बाउचर को हटा दिया है. बाउचर ने 2023 में यह पद संभाला था. उनकी कोचिंग में ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई टीम की कप्तानी मिली थी.

पिछले सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी और उनकी देखरेख में मुंबई की टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी. यही कारण है कि मुंबई फ्रेंचाइजी ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बाउचर की जगह एक बार फिर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को हेड कोच बनाया है.

जयवर्धने के रहते हुए ही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने 3 बार IPL खिताब जीता था. यह भी एक कारण रहा है कि मुंबई की टीम ने फिर से श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को हेड कोच नियुक्त किया है., जयवर्धने इससे पहले मुंबई के लिए ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट का रोल निभा रहे थे.

जयवर्धने की कोचिंग में 3 बार जीता IPL

जयवर्धने 2017 में वह पहली बार मुंबई इंडियंस के हेड कोच बने थे. तब से 2022 तक उनकी निगरानी और रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने तीन बार (2017, 2019, 2020) IPL खिताब जीता था. इसके बाद जयवर्धने को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अपना ग्लोबल हेड ऑफ़ क्रिकेट बना दिया था.

Advertisement

जिससे वह सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि दुनिया में जिस भी लीग में MI की टीम खेल रही है. उसके लिए भी काम कर रहे थे. लेकिन अब जयवर्धने का ध्यान फिर से मुंबई की टीम को आईपीएल खिताब जिताने पर होगा.

'मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'

यह पदभार फिर से मिलने पर जयवर्धने ने कहा, 'MI फैमिली के अंदर मेरा सफर हमेशा आगे बढ़ने और डेवलेपमेंट वाला रहा है. 2017 में हमने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक ग्रुप बनाया और सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेला.'

उन्होंने आगे कहा, 'अब हम इतिहास के उन्हीं पलों में फिर से जाना चाहते हैं. जहां हम भविष्य को लेकर प्लान बना रहे थे. MI के प्रति प्यार को और मजबूत करने और मालिकों के विजन पर खरा उतरने के लिए ये एक रोमांचक चैलेंज है. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

48 घंटे में 4 मंदिरों पर हमला... वहां बर्बर जिहादियों का कब्जा, अपने ही वतन के खिलाफ तसलीमा नसरीन का ऐसा फूटा गुस्सा

नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ रह हैं। शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसके अलावा मंदिरों में मूर्तियों की तोड़फोड़ भ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now