IND vs BAN T20 Series Records- मुंह ताकते रहे पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया... भारतीय टीम ने बना डाले ये 2 धांसू रिकॉर्ड

4 1 33
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Bangladesh T20 Series Records: भारतीय टीम ने अपने घर में बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. तीसरे मैच में जीत के हीरो संजू सैमसन ने 111 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन ठोके. इसके बदौलत भारत ने 297 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

इस स्कोर के साथ ही भारतीय टीम ने 2 ऐसे धांसू रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मुंह ताकती रहीं. यानी इन दोनों के रिकॉर्ड टूट गए. एक रिकॉर्ड में तो कंगारू टीम भारत से कोसों पीछे नजर आ रही है.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

जबकि दूसरे रिकॉर्ड में भारतीय टीम ने दूसरी बार पाकिस्तान को पछाड़ा है. पहला रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाली टीमों का है, जिसमें भारत 37 बार के साथ टॉप पर है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के बाद दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 23 बार ये उपलब्धि हासिल की.

दूसरा रिकॉर्ड एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीत का है. इस मामले में युगांडा 29 जीत के साथ टॉप पर है, जिसने 2023 में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय टीम 28 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. उनसे साल 2022 में यह मैच जीते थे.

Advertisement

पाकिस्तान ने 2021 में 20 मुकाबले जीते थे और वो लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. भारतीय टीम ने इस साल 21वां मैच जीतकर पाकिस्तान को दूसरी बार इस लिस्ट में पछाड़ दिया है. तीसरे नंबर पर तंजानिया है, जिसने 2022 में 21 ही मैच जीते थे.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाली टीमें

37 - भारत
36 - समरसेट
35 - चेन्नई सुपर किंग्स
33 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
31 - यॉर्कशायर
*इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 23 बार ये उपलब्धि हासिल की.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीत का रिकॉर्ड

29 - युगांडा (2023)
28 - भारत (2022)
21 - तंजानिया (2022)
21* - भारत (2024)
20 - पाकिस्तान (2021)
* इनमें सुपर ओवर में जीत भी शामिल हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इसरो के स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरू, कुछ ही देर में होगा प्रक्षेपण

News Flash 30 दिसंबर 2024

इसरो के स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग की उलटी गिनती शुरू, कुछ ही देर में होगा प्रक्षेपण

Subscribe US Now