India vs Bangladesh 3rd T20I Playing 11 :भारत और बांग्लादेश के बीच आज (12 अक्टूबर) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए. मैच में भारतीय टीम ने 1 तो बांग्लादेशी टीम ने 2 बदलाव किए.कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच पर बैठे रवि बिश्नोई को मैच में मौका दिया, वहीं अर्शदीप सिंंह को आराम दिया गया.
वही मैच के प्रसारण के दौरान यह बताया गया किहर्षित राणा की तबीयत खराब है. अन्यथा उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया जाता. बाद में बीसीसीआई की ओर से अपडेट आया कि हर्षित राणा वायरल संक्रमण के कारण तीसरे टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं गए.लेकिन हर्षित राणा के इस टी 20 सीरीज में डेब्यू ना करने से कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 में फायदा होगा. वह आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर ही शामिल होंगे. वहीं इस मैच में बेंच पर बैठे तिलक वर्मा और जितेश शर्मा को भी मौका नहीं मिला.
बांग्लादेशी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम में दो बदलाव किए गए हैं. टीम में मेहदीहसन और बल्लेबाज तंजीद हसन की वापसी हुई. वहीं जाकिर अली और मेहदी हसन मिराज को बाहर किया गया है.
भारत की हैदराबाद टी20 में प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
बांग्लादेश की हैदराबाद में प्लेइंग इलेवन: परवेजहुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदीहसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब
भारत और बांग्लादेश की सीरीज में अब तक क्या हुआ?
पहला मैच ग्वालियर में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 127 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेश टीम 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच गंवा दिया.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रहा है शानदार प्रदर्शन
भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं, आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.