Sports Fraternity Pays Tribute to Ratan Tata- रतन टाटा के निधन से सदमे में खिलाड़ी... सूर्या, शमी, रोहित समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Sports Fraternity Pays Tribute to Ratan Tata: देश के जाने माने बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन से खेल, बिजनेस समेत तमाम जगत की हस्तियां भी सदमे में हैं. रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्‍होंने कारोबार जगत और समाजसेवा दोनों में मिसाल पेश की. भारतीय खेल जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल राहुल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना समेत कई प्‍लेयर्स ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर करते लिखा, 'गोल्डन दिल वाले व्यक्ति, आपको हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिसने वास्तव में दूसरों की परवाह की और दूसरों की बेहतरी के लिए जीवन जिया.'

'रतन टाटा हम सबके लिए एक उदाहरण हैं'

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने लिखा, 'रतन टाटा सर, आपने अपना पूरा जीवन देश के विकास के लिए समर्पित किया. आपकी विनम्रता, दूरदर्शिता और करुणा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी.' केएल राहुल ने कहा कि रतन टाटा हम सबके लिए एक उदाहरण हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा कि वो महान लीडर के जाने से काफी दुखी हैं.

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, 'भारत ने एक सच्चा आइकन खो दिया है.रतन टाटा सर के दूरदर्शी नेतृत्व, करुणा और लोगों के कल्‍याण के लिए अटूट प्रतिबद्धता ने हमारे देश और दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती रहेगी.'

सूर्या और भज्जी ने कही दिल छू लेने वाली बात

भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करते रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने लिखा, 'एक युग का अंत. दयालुता के प्रतीक, सबसे प्रेरणादायक, एक अद्भुत व्यक्ति.सर आपने बहुत से दिलों को छुआ है. आपका जीवन देश के लिए एक आशीर्वाद रहा है. आपकी अंतहीन और बिना शर्त सेवा के लिए धन्यवाद. आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.'

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'रतन टाटा जी हमेशा हमारे दिलों में आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक के रूप में रहेंगे. उनके नेतृत्व, विनम्रता और नैतिकता और मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने एक ऐसा मानक स्थापित किया, जो पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा, ना केवल उनकी बनाई कंपनियों के लिए, बल्कि उन अनगिनत लोगों के लिए भी जिन्हें उन्होंने अपनी करुणा और उदारता के जरिए से छुआ.'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी! NPY के तहत अब केंद्र सरकार देगी 1000 रुपये

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र। हरियाणा दिवस पर केंद्र सरकार पूरे देश को तोहफा देने की तैयारी में है। देश भर से वर्ष 2025 तक टीबी का समूल नाश करने के लिए केंद्र सरकार ने नि-क्षय पोषण योजना में संशोधन किया है।

क्षय रोगियों को उपचार के लिए प्रेरित

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now