Yuzvendra Chahal Team India- युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर पर लगा ब्रेक! टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से गायब, इस स्पिनर ने मारी बाजी

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को अगले महीने (अक्टूबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 28 सितंबर (शनिवार) को कर दियागया. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जबकि सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से चहल 'नजरअंदाज'

इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है. 33 साल के वरुणने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. वरुण कोयुजवेंद्र चहल पर तवज्जो दी गई है, जो उन्हीं की तरह लेगब्रेक गेंदें फेंकते हैं. वैसेचहल का एक बार फिर भारतीय टीम से बाहर रहना फैन्स को काफी हैरान कर रहा. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पार्ट थे, जहां उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था.

उस टी20 वर्ल्ड कप के बाद चहलटीम से ही गायब हो चुके हैं.चहल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था. साथ ही वो श्रीलंका टूर के लिए भी सेलेक्ट नहीं हुए थे. अबबांग्लादेश सीरीज से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया. देखा जाएतो चहल काफी महीनोंसेइंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएहैं, जबकि कुछ दौरों पर वो टीम का हिस्सा रहे.

Advertisement

34 साल के युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं उनका आखिरी ओडीआई मैच पिछले सालजनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. चहल को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीयटीम में जगह नहीं मिली थी. साथ ही 2024 की तरह 2022 के टी20 वर्ल्डकप में भी चहल कोईमैच नहीं खेल पाए थे, जो काफी चौंकाने वाला है.

CHAHAL

टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. चहल भारत के लिए अब तक 72वनडे और 80टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम पर 27.13कीऔसत से 121विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसतसे 96विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा है. टी20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने अबतक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

चहल ने दिखाया है काफी धांसू फॉर्म

देखा जाए तो युजवेंद्र चहल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.चहल ने इंग्लैंड में जारी काउंटी चैम्पियनशिप में अपनी योग्यता साबित की है, जहांउन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए लगातार दो मैचों में 9-9 विकेट लिए. चहल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में भीशानदार खेल दिखाया था.चहल ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 30.33 के एवरेज से 18 विकेट चटकाए. वहीं आईपीएल2023 में इस स्पिनर ने 20.57 के एवरेज से 21 विकेट हासिल किए थे. चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल ने 160आईपीएल मैचों में 22.44के एवरेज से 205विकेट लिए हैं. आईपीएल में चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट पीयूष चावला(183 विकेट) के नाम पर हैं.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिएभारतीयटीम:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर हैदराबाद-
(तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या एक और गल्फ वॉर करीब है? इजरायल ने पहले हमास की कमर तोड़ी, फिर नसरल्लाह का किया खात्मा, क्या अब अगला टारगेट ईरान?

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now