IND vs BAN 1st Test Chennai- इस मैदान पर टीम इंडिया का धांसू है रिकॉर्ड, अब बांग्लादेश की खैर नहीं! देखें आंकड़े

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सत्र शुरू होने जा रहा है. भारत-बांग्लादेश के बीचटेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरमस्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा.रोहित शर्मा की अगुवाई वालीभारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी थी. दूसरी ओर मेहमान टीम बांग्लादेश भी रविवार (15 सितंबर) को चेन्नई पहुंच गई.

भारत के लिए काफी खास है चेपॉक

चेपॉक और टीम इंडिया के बीच का रिश्ता काफी लंबा एवं ऐतिहासिक है. साल1952 में भारत ने चेन्नई में ही अपनी पहली टेस्ट जीत (बनाम इंग्लैंड) हासिल की थी, जो कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर था. इसी मैदान पर भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में करुण नायर की 303*रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 759/7 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी साल 2008 में साउथअफ्रीका के खिलाफइसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्टस्कोर (319 रन) बनाया. चेपॉकमें दर्शकों की क्षमता लगभग 38,000 है. यहांके दर्शकों को बहुत ही जानकार और खेल भावना से ओतप्रोत माना जाता है. जब 1997 में पाकिस्तान के सईद अनवर ने वनडे में 194 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर बनाया था, तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियांबजाई थीं.

Advertisement

यह मैदान साल 1936 में रणजी ट्रॉफी के उद्घाटन मैच का भी मेजबान था, जब मद्रास ने मैसूर के साथ खेला. साल 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां परटेस्ट मैच टाई पर छूटा था, जिसमेंडीन जोन्स ने 210 रनों की पारी खेली थी.इसी मैदान पर नरेंद्र हिरवानी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 136 रन देकर 16 विकेट लिए थे.

भारत का इस मैदान पर धांसू रिकॉर्ड

चेपॉक में अब तक 34 टेस्ट मैचखेले जा चुके हैं. इस दौरानभारतीय टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 7 मुकाबलोंमें उसेहार का सामना करना पड़ा. वहीं 11मैच ड्रॉ रहेऔर एक मुकाबलाटाई पर छूटा. चेपॉकमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 टेस्ट मैच जीते हैं.भारतीय टीम ने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 317 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.

दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैचखेलने जा रही है. वैसे वनडे इंटरनेशनल में बांग्लादेश ने जरूर इस मैदान पर दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था.अब, जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इस मैदान पर उतरने जा रही है, तो सभी की निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धुरंधरों पर रहेगी. इस मैदान पर रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में है ही, साथ ही अनुभव के मामले में भी भारत बांग्लादेश पर भारी है. ऐसे में मेहमान टीमके लिए काफी मुश्किलें रहने वाली हैं.

Advertisement

gambhir

देखा जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 सीरीज हो चुकी हैं. इन आठों सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती हैं. दोनों देशों के बीच एकमात्र सीरीज साल 2015 में ड्रॉ रही थी. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने कुल 11 मैच जीते हैंऔर 2 ड्रॉ (2007, 2015 ) रहे. यानी एक बात तो साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के विरुद्ध भारत का वर्चस्व रहा है.

भारत और बांग्लादेश के बीच आख‍िरी सीरीज द‍िसंबर 2022 में हुई थी. जहां कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी. चटगांव और मीरपुर में हुए इन दोनों ही टेस्ट मैचों को भारत ने जीता था. चटगांव टेस्ट को भारत ने 188 तो मीरपुर टेस्ट को 3 विकेट से जीता.यानी भारत और बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज की कहानी देखें तो दोनों देशों केबीच 23 साल के दरम्यान 13 टेस्ट खेले गए हैं, इस दौरान भारत से बांग्लादेश कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है.

भारत- बांग्लादेश के बीच h2h (टेस्ट क्रिकेट)
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2

भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन,खालिद अहमद

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हिजबुल्लाह के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के लिए इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने दी सहमति

News Flash 19 सितंबर 2024

हिजबुल्लाह के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के लिए इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने दी सहमति

Subscribe US Now