India Vs Bangladesh Test Series- टेस्ट क्रिकेट में उलटफेर का मौसम... बांग्लादेश सीरीज में ये गलती भारतीय टीम को पड़ेगी भारी

4 1 35
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs Bangladesh Test Series: टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों उलटफेर का मौसम छाया हुआ है. पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसके बाद इंग्लैंड ने भी धांसू गेम दिखाते हुए इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट मैच हराया.

इस उलटफेर के मौसम के बीच फैन्स को अब भारत-बांग्लादेश सीरीज को लेकर डर सताने लगा है. कुछ फैन्स का मानना है कि बांग्लादेश को हल्के में लेना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह गलती नहीं करना चाहेगी.

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने खेली जानी है. पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा. इस सीरीज के लिए BCCI ने पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर आ रही बांग्लादेश टीम

बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इसमें बड़ी बात यह रही कि उसने पाकिस्तान को उसी के घर में हराया है. दूसरी ओर श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा दी. मगर तीसरे टेस्ट में उसने भी इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

एक महीने में इन दो बड़े उलटफेर ने टेस्ट क्रिकेट का रोमांच बढ़ा दिया है. साथ ही भारतीय टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम को उसी के घर में हरा पाना बेहद मुश्किल रहेगा. मगर रोहित ब्रिगेड भी बांग्लादेश को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी.

शाकिब के प्रदर्शन से भारत के लिए अलर्ट

बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 5 विकेट लिए थे. मगर अब शाकिब इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन टूर्नामेंट में सरे टीम के लिए खेल रहे हैं.

शाकिब ने सरे टीम के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया और पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट झटके. शाकिब का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अलर्ट की तरह है, क्योंकि वो दमदार स्पिन ऑलराउंडर हैं और भारतीय जमीन पर स्पिनर्स घातक भी साबित होते रहे हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बनिता हत्याकांड: पहले शराब पिलाई फिर सड़क पर लिटाकर चढ़ा दिया ट्रक, पति ही निकल हत्यारा; जानें पूरा मामला

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, कैथल। कलायत के गांव मटौर में पिछले 17 जनवरी को खेतों में मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। पति ही महिला का हत्यारा निकला। असम से आठ साल पहले उचाना लाई गई 40 वर्षीय महिला बनिता की हत्या उसके पति रा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now