India vs Sri Lanka 1st T20 Playing XI- रिंकू IN, शिवम दुबे OUT... आज सूर्या की कप्तानी का होगा टेस्ट, ये हो सकती है प्लेइंग 11

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Sri Lanka 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों कीटी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (27 जुलाई) पल्लेकेल में खेला जाना है. इस मुकाबले के जरिए गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की नवनियुक्त कोच और कप्तान की जोड़ी टी20 क्रिकेट में दमदार आगाज करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा.

टीम इंडिया की क्या होगी प्लेइंग-11?

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया कीप्लेइंग-11 पर फैन्स की निगाहें होंगी. भारतीय टीम के लिए इस मैच में उप-कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं. इसके बाद नंबर-3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आना लगभग तय है. फिर कप्तान सूर्या खुद नंबर-4 पर मोर्चा संभालेंगे. इसके बाद हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/शिवम दुबे का नंबर आ सकता है.

बतौर स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है. चूंकि पल्लेकेल की पिच स्पिनर्स के भी अनुकूल होती है, ऐसे में कप्तान सूर्या अक्षर और बिश्नोई के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को उतार सकते हैं. इसके चलते शिवम दुबे/रिंकू सिंह में से किसीएकको प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है. बतौर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को आजमाया जा सकता है. हालांकि सिराज के प्रैक्टिस सेशन में इंजर्ड होने की खबर सामने आई हैं. ऐसे में यदि सिराज फिट नहीं हो पाते हैं तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चांस मिल सकता है.

Advertisement

भारतीय टीम जबपरिवर्तन के दौर से गुजर रही है, तब सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान शुभमन गिल इसे अपनी जगह पक्की करने के अवसर के रूप में देख रहे होंगे. केवल वही नहीं, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और यहां तक ​​कि रियान पराग जैसे अन्य खिलाड़ी भी ऐसा करना चाहेंगे. अक्षर पटेल टीम में जडेजा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके अलावा भारत के पास हार्दिक, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में अच्छे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह को इस दौरे से विश्राम दिया गया है, उनकी गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज यहां कीपरिस्थितियों का पूरा लाभ उठाकर टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे.

श्रीलंका को पहले ही लग चुकेतगड़े झटके

जहां तक श्रीलंका की बात है तो वह तेज गेंदबाजी विभाग में कमजोर नजर आता है क्योंकि उसके दो अनुभवी गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण) और नुवान तुषारा (उंगली में फ्रैक्चर) सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका को टीम में लिया गया है.

श्रीलंका के टी20 वर्ल्डकप में जल्दी बाहर होने के बाद कप्तान वानिंदु हसारंगा, कोच क्रिस सिल्वरवुड और सलाहकार कोच महेला जयवर्धने ने अपना पद छोड़ दिया था. श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या को अंतरिम कोच नियुक्त किया है, जिन्होंने अपनी टीम को भारत के स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का पूरा फायदा उठाने के लिए कहा है. लेकिन वह अपनी टीम की कमजोरी से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं.

Advertisement

भारत की तरह श्रीलंका भी नए दौर की शुरुआत करेगा. उसने कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज चरिथ असलंका को सौंपी है. श्रीलंका घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर जीत हासिल करना चाहेगा. उसके पास कई अनुभवी खिलाड़ी है जिनमें पूर्व कप्तान दासुन शनाका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और दिनेश चांडीमल शामिल हैं.

पहले टी20 मैच मेंभारत की संभावितप्लेइंग-11:शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह,हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद/मोहम्मद सिराज.

पहले टी20 में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: 20 हजार के लिए विवाद, प्रॉपर्टी डीलर को दफ्तर में घुसकर मारी गोली

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now