Gautam Gambhir On Virat Kohli and Rohit Sharma- रोहित-विराट को लेकर गौतम गंभीर ने की बड़़ी भविष्यवाणी, बोले-अगर वे अपनी फिटनेस...

4 1 32
Read Time5 Minute, 17 Second

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने जा रही है. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं रोहित शर्मा वनडे टीम की बागडोर पहले की ही तरह संभालेंगे. दोनों ही सीरीज में शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.

श्रीलंका दौरे से हो रहीगंभीर युग की शुरुआत

इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं. श्रीलंका टूर की शुरुआत से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संग प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा कि विराट-रोहित 2027 का वनडे वर्ल्डकप भी खेल सकते हैं.

गंभीर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि उन्होंनेदिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्डकप हो या 50 ओवर का विश्व कप.उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है. चैम्पियंस ट्रॉफी आ रही है, ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है. वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो वे 2027 का वर्ल्डकप खेल सकते हैं.'

Advertisement

गंभीर ने रोहित-विराट के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट को लेकर कहा, 'यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है. मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है. विराट और रोहित ने जो किया है, उसे देखते हुए वे अभी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है.'

खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे: गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे. ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल होना महत्वपूर्ण है. मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं.गौतम गंभीर ने कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों की तुलना में अधिक आराम की जरूरत होती है.

गंभीर ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है. रोहित और विराट टी-20 नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें अधिकांश महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा. एक बल्लेबाज के लिए, अगर वह अच्छा क्रिकेट खेल सकता है और अच्छी फॉर्म में है, तो उसे सभी मैच खेलने चाहिए. जसप्रीत बुमराह के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकांश गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है.'

'गंभीर ने कोहली को लेकर कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मेरे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है.हमारे पास चैट और संदेश हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करना है.'

Advertisement

यहां खेला जाएगा 2027 का वर्ल्ड कप

बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीनेहोना है. यानीउस वर्ल्ड कप में लगभग तीन सालका समय बचा हुआ है. रोहित की उम्र भी तब 40 साल से ज्यादा हो चुकी रहेगी. वहीं विराट 39 के करीब हो चुके रहेंगे.अच्छी बात यह है कि अब वनडे क्रिकेट पहले की तरह उतना ज्यादा नहीं होता है, ऐसे में रोहित-विराटइस फॉर्मेट के लिए खुद को तरोताजा रख सकते हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हेल्दी फूड बनाती है इनकी कंपनी, एक लाख रुपये से हुई थी शुरुआत, आज कमाई 50 लाख रुपये पहुंची

नई दिल्ली: खाने-पीने से जुड़ी चीजों का बिजनेस करना आसान नहीं होता। वह भी तब इस इस मार्केट में पहले से ही प्रतिद्वंदी बैठे हों। लेकिन कुछ अलग से हटकर करने की जिद आपको नए मुकाम पर पहुंचा देती है। कुछ ऐसा ही किया जयश्री कृष्णमूर्ति नाम की इस सीए ने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now