Gautam Gambhir Press Conference Highlights- हार्दिक पंड्या की बजाय सूर्यकुमार यादव क्यों बने टी20 के कप्तान, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया

4 1 35
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं. श्रीलंका टूर की शुरुआत से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने भारतीय क्रिकेट से जुड़े सवालों के उत्तर दिए.

सूर्यकुमार क्यों बने कप्तान?

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया, 'सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं.वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेलें. हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है.हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है. चयनकर्ताओं/कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है. हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हों. सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं.'

ये भी पढ़ें-हार्द‍िक पंड्या ही बनते कप्तान, कहां हुआ 'खेला'? सूर्यकुमार यादव ऐसे निकले आगे, BCCI मीटिंग में 3 लोगों ने लगाई मुहर

Aajtak.in ने पहलेही बताया था क्यों बने सूर्यकुमार यादव कप्तान...
1. ऐसा खिलाड़ी चुना जो कम से कम अगले तीन-चार सालों तक T20 में कप्तानी कर सके.
2. सूर्या कोवनडे से हटा दिया गया है जबकि हार्दिक निकट भविष्य मेंवनडे टीम के भी सदस्य रहेंगे.सूर्यकुमार यादव सिर्फ और सिर्फ T20 पर फोकस करेंगे अगले T20 वर्ल्ड कप तक.
3. हार्दिक पंड्या की तुलना में उनकी इंजरी काम हैऔर वह ज्यादा फिट हैं.
4. T20 में हार्दिक पंड्या से सूर्यकुमार यादव का बहुत बेहतररिकॉर्डहै.

Advertisement

ऋतुराज और अभिषेक क्यों हुए आउट?

अजीत अगरकर ने ऋतुराज और अभिषेक को टीम से बाहर किए जाने पर कहा, 'कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, वह खुद को बहुत बुरा महसूस करेगा. रिंकू को ही देख लीजिए, उन्होंने टी20 वर्ल्डकप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना सके. हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं.'

जडेजा को बाहर नहीं किया गया: अगरकर

अजीत अगरकर ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कहा, 'अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था. किसी एक को वैसे भी बेंच पर बैठाया जाता. जडेजा को बाहर नहीं किया गया है.एक लंबा टेस्ट सीजन आने वाला है.'

गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे. ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल होना महत्वपूर्ण है. मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं.गौतम गंभीर ने कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों की तुलना में अधिक आराम की जरूरत होती है.

श्रीलंका दौरे पर कोचिंग स्टाफ में रहेंगें ये दिग्गज

रयान टेन डोशट और अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. टी. दिलीप फील्डिंग कौच के रूप में बरकरार रहेंगे. वहीं साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे पर अंतरिम बॉलिंग कोच होंगे. गंभीर ने इस बात की पुष्टि की. गंभीर कहते हैं, 'कोचिंग स्टाफ का सार यही है. लेकिन हमारे पास बहुत समय है. श्रीलंका सीरीज के बाद हमारे पास समय होगा. मुझे खिलाड़ियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मुझे उम्मीद है कि अभिषेक और रयान कोच के रूप में सफल रहेंगे.'

Advertisement

विराट-रोहित-बुमराहपर क्या बोले गंभीर?

गंभीर ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है. रोहित और विराट टी-20 नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें अधिकांश महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा. एक बल्लेबाज के लिए, अगर वह अच्छा क्रिकेट खेल सकता है और अच्छी फॉर्म में है, तो उसे सभी मैच खेलने चाहिए. जसप्रीत बुमराह के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकांश गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है.'

'kohli rohit

गंभीर ने कोहली को लेकर कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मेरे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है.हमारे पास चैट और संदेश हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करना है.'

दोनों 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं: गंभीर

गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित-विराट ने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्डकप हो या 50 ओवर का विश्व कप.उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है. चैम्पियंस ट्रॉफी आ रही है, ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है. वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो वे 2027 का वर्ल्डकप खेल सकते हैं. यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है. मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है. विराट और रोहित ने जो किया है, उसे देखते हुए वे अभी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है.'

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेलेगी.पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2अगस्त को होगा. फिर 4 और 7अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

यागी का कहर: चीन, हॉन्ग कॉन्ग और वियतनाम में भारी तबाही, बचाव अभियान हुआ तेज

Yagi Storm: चीन को कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. इस वक्त चीन यागी तूफान से जूझ रहा है. यागी ने चीन को बहुत नुकसान पहुंचाया है. पहले बाढ़ और बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा था, और अब शक्तिशाली यागी तूफान ने भीषण तबाही मचाई है.

चीन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now