Indian Cricket Team New Coaching Staff- नए हेड कोच गौतम गंभीर की आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस... हो सकता है नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान

4 1 33
Read Time5 Minute, 17 Second

Indian Cricket Team New Coaching Staff: भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. यह मिशन श्रीलंका दौरा है, जहां भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यह नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा रहेगा.

साथ ही आज गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आएंगे. गंभीर की आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी साथ रहेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के ग्रैंड हयात बीकेसी में होगी.

इस तरह हो सकता है गंभीर का कोचिंग स्टाफ

बीसीसीआई इसी मीटिंग के दौरान नए कोचिंग स्टाफ का भी ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रेयान टेन डोएशेट को सहायक कोच बनाया जा सकता है. यह दोनों मजबूत दावेदार हैं.

जबकि टी दिलीप अभी फील्डिंग कोच हैं और उन्हें इसी पद पर बरकरार रखा जा सकता है. इसके अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में साउथ अफ्रीका के पूर्व बॉलर मोर्ने मोर्कल मजबूत दावेदार हैं. वो श्रीलंका दौरे के बाद पद संभाल सकते हैं. जबकि श्रीलंका दौरे के लिए बतौर बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले भेजा जाएगा. साईराज अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के सदस्य हैं.

Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

India D vs India C Duleep Trophy Highlights: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया B, मानव सुथार ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now