Womens T20 World Cup in Bangladesh- दंगों के बीच कैसे होगा टी20 वर्ल्ड कप? बांग्लादेश में हो चुकी 130 से ज्यादा मौतें

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

Womens T20 World Cup 2024 in Bangladesh: बांग्लादेश इस समय दंगों की आग में जल रहा है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते पूरे देश में दंगे वाला माहौल है. इस दौरान 130 से ज्यादा मौतें भी हो चुकी हैं. इन सबके बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का भी सिरदर्द बढ़ गया है. यह अगले महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है.

दरअसल, यह आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा. आईसीसी के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इस मामले को लेकर टेंशन में है. मगर आईसीसी का मानना है कि वो अभी स्थिति में पैनी नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अब 93% सरकारी नौकरियां मेरिट पर... सुप्रीम कोर्ट ने 'विवादित कोटा सिस्टम' में किया बड़ा बदलाव

अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप

बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण में बदलाव के लिए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी ढाका में अभी कर्फ्यू है. फौज वहां पर पेट्रोलिंग कर रही है. बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से दंगे-फसाद के चलते पूरे देश में अराजकता और अशांति का माहौल है. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है.

जबकि अक्टूबर में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है. टूर्नामेंट का आगाज 3 अक्टूबर से होना है, जबकि खिताबी मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. सभी मुकाबले मीरपुर और सिलहट में खेले जाएंगे. ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलेगी. फिर 6 अक्टूबर को पाकिस्तान, 9 अक्टूबर को श्रीलंका, 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से उसका मैच है.

Advertisement

दूसरी ओर पीटीआई ने ICC के एक बोर्ड सदस्य के हवाले से लिखा, 'पूरी दुनिया में सुरक्षा की स्थिति पर निगरानी के लिए हमारे पास स्वतंत्र इकाई है. इसलिए हां, हम लोग बांग्लादेश के हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.'

भारत ने नहीं जीता है टी20 वर्ल्ड कप

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धूम मचाई है. इसी टीम ने सबसे ज्यादा 6 बार (2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023) खिताब जीता है. जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार खिताब जीता.

भारतीय महिला टीम ने अभी टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है. उसने 2020 में फाइनल में जगह बनाई थी जो उसका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

India D vs India C Duleep Trophy Highlights: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया B, मानव सुथार ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now