Arthur Fagg- ...जब इस बल्लेबाज ने जड़ी 1 मैच में 2 डबल सेंचुरी, क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

4 1 48
Read Time5 Minute, 17 Second

किसी फर्स्ट क्लास क्रिकेट (प्रथम श्रेणी क्रिकेट) मैच मेंएक ही बल्लेबाजके दो दोहरे शतक. यह कीर्तिमान निश्चित तौर पर चौंकाता है. लगभग 200 सालके प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में ऐसा अब तक महज दो बार हुआ है. 86 साल पहले यानी साल 1938में आज ही (15 जुलाई)के दिनपहली बार ऐसा करनामा हुआ था.

तब इंग्लैंड के बल्लेबाज आर्थर फैग ने केंट की ओर से खेलते हुएएसेक्स के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिपमैच में दो दोहरे शतक जड़े थे. कोलचेस्टर में हुए मैच में फैग ने 244और नाबाद 202* रनों की पारियां खेली थीं. खास बात यह है कि फैग ने पहली पारी में अपने 244 रन शुरुआती दिन के खेल के दौरान पांच घंटे में ही बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने लंच से पहले ही शतक पूरा कर लिया था.

इंग्लैंड के लिए फैग कानिराशाजनक प्रदर्शन

आर्थर फैग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया, लेकिन वो इंग्लैंड के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. फैग ने 5 टेस्ट मैचों में 18.75 की खराबऔसत से 150 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 39 रहा. फैग ने कुल मिलाकर 435फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 36.05 के एवरेज से 27291 रन दर्ज हैं.

Advertisement

फैग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58 शतक और 128 अर्धशतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फैग का बेस्ट स्कोर नाबाद 269 रन रहा. फैग ने आगे चलकर अंपायरिंग को अपना करियर बनाया. इस दौरान फैग ने 18 टेस्ट और 7 ओडीआईमैचों में अंपायर की भूमिका निभाई. 13 सितंबर 1977 को फैग ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

...फिर इस श्रीलंकाई ने दोहराया ये कारनामा

इस कारनामे को 3 फरवरी 2019 को कोलंबो में दोहराया गया. तब श्रीलंकाई बल्लेबाजएंजेलो परेरा ने नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक जड़ दिए.एंजेलो परेरा ने प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लबके खिलाफ पहली पारी में 201 रन (203 गेंदों में) बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 231 रन (268 गेंदों में) निकले.

Angelo Perera of Sri Lanka walks back to the pavilion during Day 1 of Hong Kong Cricket World Sixes 2017 Group B match between New Zealand Kiwis vs...

वैसे आर्थर फैग की तरह एंजेलो परेरा का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन फीका रहा है.34 साल के परेरा ने श्रीलंका की ओर से अब तक 6 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 52 और टी20 इंटरनेशनल में 59 रन बनाए. परेरा के पास 107प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है. जिनमें उन्होंने अब तक 48.08की औसत से 7597रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में परेरा ने 20 शतक और 37 अर्धशतक जड़े.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोलीं जॉर्जिया मेलोनी- भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध, पुतिन ने भी कही थी यही बात

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now