India Vs Zimbabwe 5th Match LIVE Score Update- वॉशिंगटन ने कराई भारतीय टीम की वापसी... मारुमनी को बनाया शिकार

4 1 40
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs Zimbabwe 5th Match LIVE Score Update: भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स में हो रहा है, जिसमेंजिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 168 रनों का टारगेट दिया. टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने दोविकेट के नुकसान पर 20 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

जिम्बाब्वे की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
वेस्ली मधेवेरे बोल्ड मुकेश कुमार 0 1-1
ब्रायन बेनेट कैच-शिवम दुबे मुकेश कुमार 10 2-15

संजू की दूसरी टी20 फिफ्टी, दुबे ने भी दिखाए तेवर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए. एक समय टीम ने 40 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने 56 गेंदों पर 65 रनों की अहम पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला.

संजू ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका जमाया. जबकि रियान ने 22 रन बनाए. आखिर में शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 22 रन जड़े. दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने धांसू गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके. कप्तान सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन मावुता को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

भारत की पारी का स्कोरकार्ड:(167/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल क्लीन बोल्ड सिकंदर रजा 12 1-13
अभिषेक शर्मा कैच-क्लाइव मडांडे ब्लेसिंग मुजारबानी 14 2-38
शुभमन गिल कैच- सिकंदर रजा रिचर्ड नगारवा 13 3-40
रियान पराग कैच-रिचर्ड नगारवा ब्रेंडन मावुता 22 4-105
संजू सैमसन कैच-तदीवानाशे मारुमनी ब्लेसिंग मुजारबानी 58 5-135
शिवम दुबे रनआउट ----- 22 6-153

भारतीय प्लेइंग-11 में हुए कई बदलाव

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई सारे बदलाव हुए हैं. कप्तान गिल ने बताया है कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और रियान पराग की एंट्री हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को बाहर किया है. जबकि जिम्बाब्वे टीम में टेंडाई चतारा की जगह ब्रेंडन मावुता को जगह दी है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 12टी20 मैच हुए हैं. इनमैचों में से भारत ने 9जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे 3मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इस में से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है.

जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

Advertisement

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 12
भारत जीता: 9
जिम्बाब्वे जीता: 3

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और ब्रेंडन मावुता.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

India D vs India C Duleep Trophy Highlights: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया B, मानव सुथार ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now