Rohit Sharma tribute to Rahul Dravid- पत्नी रीतिका मारती हैं रोहित शर्मा को ये ताना... राहुल द्रविड़ को लिखे विदाई मैसेज में कप्तान ने कर दिया भावुक

4 1 42
Read Time5 Minute, 17 Second

Rohit Sharma tribute to Rahul Dravid: रोहित शर्मा ने पिछले महीने ही अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जिताया है. यह खिताब टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जीता है. पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ का इस टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय टीम में कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो गया है.

द्रविड़ ने अब विदाई ले ली है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतने दिनों के बाद सोशल मीडिया पर द्रविड़ के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर की है. रोहित ने बताया है कि उनकी पत्नी रीतिका सजदेह उन्हें हमेशा ताना मारती है और कहती है कि द्रविड़ उनकी (रोहित) वर्क वाइफ हैं.

'सही शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा था'

इतने समय बाद पोस्ट शेयर करने को लेकर भी रोहित ने सफाई दी और कहा कि उन्हें अब तक शब्द नहीं मिल रहे थे. कप्तान रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं सभी शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा था. मुझे भरोसा नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर भी पाउंगा. यही कारण है कि यह मेरी एक कोशिश है.'

कप्तान रोहित ने लिखा, 'बचपन से करोड़ों दूसरे लोगों की तरह मैंने आपको खेलते हुए देखा है, लेकिन मैं लकी हूं कि आपके साथ इतने नजदीक से काम करने का मौका मिला. आप इस खेल के जबरदस्त योद्धा हैं, लेकिन कोच बनकर जब आए तब आपने अपने सारी उपलब्धियों को पीछे छोड़ दिया और जहां पर हम सब लोग आपसे अपनी मन की बात कह सके उस लेवल पर आ गए.'

Advertisement

'मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ पुकारती है'

हिटमैन रोहित ने आगे लिखा, 'इतने समय के बाद भी यह इस खेल के लिए आपका तोहफा, आपकी विनम्रता और आपका प्यार रहा. मैंने आपसे काफी कुछ सीखा और हर एक याद पर खुशी मनाई जाएगी. मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ पुकारती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं भी आपको ऐसे पुकारता हूं.'

रोहित ने अपनी बात रखते हुए आखिर में कहा, 'आपके खजाने में केवल एक चीज की ही कमी थी और मुझे खुशी है कि हमने साथ मिलकर इसे हासिल किया. राहुल भाई आपको अपना भरोसेमंद, कोच और दोस्त कहना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ऐशों-आराम का चाहिए था जीवन, तो 19 साल के नर्सिंग छात्र ने शुरू किया बाइक चोरी गैंग; बाड़मेर पुलिस के चढ़ा हत्थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की बाड़मेर पुलिस को बाइक चोरी की घटनाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है। हालांकि, इसमें हैरानी वाली बात निकलकर सामने आई कि इस पूरे गैंग का गिरोह एक 19 साल का छात्र निकलकर आया

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now