Chris Jordan Hat-trick, T20 World Cup 2024- एक दिन में 2 हैट्रिक... पैट कमिंस के बाद क्रिस जॉर्डन का कमाल, टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

4 1 32
Read Time5 Minute, 17 Second

Chris Jordan Hat-trick, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (23 जून) को इतिहास रचा गया है. इस एक ही दिन में 2 हैट्रिक लगी हैं. पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.

जॉर्डन ने यह उपलब्धि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में हासिल की है. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में 115 रन बनाकर ही ढेर हो गई. टीम के लिए नीतीश कुमार ने 30 और कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज

मगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन के आगे अमेरिकी टीम बेबस दिखी. जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली. जॉर्डन ने यह उपलब्धि पारी के 19वें ओवर में हासिल की. उन्होंने अली खान, नोस्थुश केंजिगे और सौरभ नेत्रवलकर को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लगाई.

जॉर्डन ने ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर यह तीन विकेट झटके. उनका शिकार होने वाले तीनों प्लेयर खाता नहीं खोल सके. बता दें कि जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल 9वीं हैट्रिक है.

Advertisement

यदि एक हैट्रिक और लगती है तो बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में दो हैट्रिक लगी हों. साथ ही इससे पहले एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लगी थीं. यह 2021 सीजन में हुआ था.

इस बार पैट कमिंस ने 2 और जॉर्डन ने एक हैट्रिक लेकर इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अब यदि एक और हैट्रिक लगती है, तो एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

टीम इंडिया में तीन साल बाद लौटा बड़ा मैच विनर, BAN T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान

India squad for Bangladesh T20i series: BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टी 20 टीम में तीन साल बाद एक मैच विनर की वापसी हुई है, जबकि तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने व

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now