दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हरिनी अमरसूर्या बनीं श्रीलंका की प्रधानमंत्री, बॉलीवुड की ये हस्तियां रह चुकी हैं बैचमेट

<

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं. अमरसूर्या श्रीलंका में प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली तीसरी महिला हैं. राजनाति में कदम रखने से पहले वह श्रीलंका की ओपन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं. हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की प्रधानमंत्री बनी हैं लेकिन पढ़ाई उन्होंने भारत से की है.उनकी एजुकेशन को देखते हुए राजनीति के साथ-साथ उन्हें उनकीशैक्षणिक योग्यता के लिए भी जाना जाता है.

श्रीलंका के 16वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने वाली हरिनी अमरसूर्या की उम्र 54 वर्ष है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत के दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1988-89 में श्रीलंका में तमिल आंदोलन को लेकर हालात हिंसक हो गए. इस दौरान स्कूल, कॉलेज बंद हो गए. ऐसे में हरिनी अमरसूर्या आगे की पढ़ाई के लिए भारत आ गईं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ी हैं श्रीलंका की पीएम

वर्ष 1990 में, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया था, जहां से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. इस दौरान चर्चित फिल्ममेकर इम्तियाज अली और पत्रकार अर्नब गोस्वामी उनके बैचमेट थे. इसके बाद, उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से सामाजिक मानविकी में पीएचडी की. अपनी शैक्षिक यात्रा के दौरान, वह श्रीलंका विश्वविद्यालय में व्याख्याता के रूप में कार्यरत रही हैं, जहां उन्होंने समाजशास्त्र और मानविकी के विषयों पर गहन शोध और शिक्षा दी.

Advertisement

DU की पूर्व प्रिंसिपल को अपनी स्टूडेंट पर गर्व

प्रधानमंत्री के रूप में हरिनी अमरसूर्या को चुने जाने पर हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने कॉलेज की प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा पर गर्व व्यक्त किया था. अंजू श्रीवास्तव ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि"यह जानना सम्मान की बात है कि एक हिंदूवादी श्रीलंका का प्रधान मंत्री बन गया है. हरिनी 1991 से 1994 तक समाजशास्त्र की छात्रा थीं और हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है. मुझे उम्मीद है कि हिंदू कॉलेज में उनके समय ने उन्हें आकार देने में भूमिका निभाई है सफलता की राह. उन्होंने आगे कहा, "हिंदू कॉलेज में छात्र सरकार की एक लंबी परंपरा है, और हम हर साल एक प्रधान मंत्री और विपक्ष के नेता का चुनाव करते हैं. हरिनी की नियुक्ति हमारे कॉलेज के ऐतिहासिक इतिहास में एक और मील का पत्थर है."

इम्तिआज अली की क्लासमेट रह चुकी हैं हरिनी अमरसूर्या

हरिनी के पीएम चुने जाने पर अमरसूर्या की बैचमेट और अब प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक नलिन राजन सिंह ने अपने छात्र जीवन के दिनों को याद किया था. उन्होंने कहा कि “मुझे वह अस्पष्ट रूप से याद है, मुझे पता है कि वह कॉलेज के उत्सवों और बहसों में बहुत शामिल होती थी. यह 90 का दशक था, और हममें से बहुत से लोग इम्तियाज अली और अर्नब गोस्वामी जैसे लोग अपनी पहचान बनाना शुरू कर रहे थे. उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना अद्भुत है.” दूसरी ओर हिंदू कॉलेज के पूर्व प्रेसिडेंट सिंह ने कहा कि अमरसूर्या की नई भूमिका भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.नलिन राजन के अलावा हरिनी अमरसूर्या फिल्म निर्देशक इम्तिआज अली की भी बैचमेट रही हैं. वहीं, जाने माने पत्रकार अर्णव गोस्वामी भी हरिनी के साथ पढ़ चुके हैं.

Advertisement

भारत से लौटने के बाद अमरसूर्या स्वास्थ्य से जुड़े NGO से जुड़ गईं, वहां वह सुनामी से प्रभावित हुए बच्चों की मदद करती थीं.इसके कुछ सालों बाद वह PhD की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गईं. वहां से लौटने के बाद 2011 में एक कॉलेज में प्रोफेसर बनीं. साल 2019 में JVP में शामिल होकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा. साल 2020 में उन्हें सांसद के तौर पर चुना गया, इसके बाद सितंबर 2024 में वह श्रीलंका की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: घर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर उड़ाए लाखों के नगदी और जेवरात, मारपीट कर फरार हुए बदमाश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर से लूट की एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। यहां पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग दंपती के पुत्र अपन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now