गुजरात- डांस करवाया, 3 घंटे तक खड़ा रखा, रैगिंग के दौरान MBBS छात्र की मौत!

<

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

गुजरात के पाटण के धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है.यहां सीनियर्स की रैगिंग की वजह से मेडिकल छात्र की मौत हो गई है. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने 15 सीनियर छात्रों को एकेडमिक और होस्टल गतिविधियों से निलंबित कर दिया है. यह मामला एक प्रथम वर्ष के छात्र, अनिल मेथाणीया की मौत से जुड़ा है, जिसने कथित तौर पर सीनियर छात्रों द्वारा की गई रेगिंग के दौरान अपनी जान गंवाई है. रैगिंग लेने वाले सीनियर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

तीन घंटे तक खड़ेरहने के बाद बेहोश हुआ छात्र

धारपुर मेडिकल कॉलेज के एडीशनल डीन ने पाटण पुलिस को इस मामले में शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया कि 1 नवंबर को अनिल मेथाणीया की मौत हो गई थी, जिसके बाद कॉलेज के डीन हार्दिक शाह ने एक एंटी-रेगिंग कमिटी का गठन किया था. कमिटी ने जांच शुरू की, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों ने बताया कि सीनियर छात्रों ने उन्हें रात 8:30 बजे अपने साथ इंट्रोडक्शनके लिए बुलाया था. इस दौरान उन्हें फिल्मी गाने गाने और डांस करने के लिए मजबूर किया गया, साथ ही उन्हें गालियां दी गईं और तीन घंटे तक खड़ा रखा गया. इस दौरान अनिल की तबियत खराब हो गई और वह चक्कर खाकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

Advertisement

कॉलेज ने सीनियर्स को किया निलंबित

कॉलेज कमिटी ने अन्य सीनियर छात्रों से भी पूछताछ की, जिन्होंने वही जानकारी दी जो पहले वर्ष के छात्रों ने दी थी, जिससे रैगिंग की घटना की पुष्टि हो गई. इसके बाद कमिटी ने 15 सीनियर छात्रों को निलंबित कर दिया है. इस घटना की शिकायत के बाद पाटण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें 105, 127(2), 189(2), 190, और 296(b) शामिल हैं. डिप्टी एसपी के के पंड्या ने कहा कि पुलिस अब कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्होंने सीनियर छात्रों को एकेडमिक और होस्टल गतिविधियों से निलंबित कर दिया है, ताकि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता से की जा सके. एंटी-रैगिंग कमिटी ने रैगिंग की पुष्टि की हैऔर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि मामले पर आज होगी सुनवाई

News Flash 22 नवंबर 2024

दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि मामले पर आज होगी सुनवाई

Subscribe US Now