BPSC TRE 3.0 Result Out- बिहार शिक्षक भर्ती-3 का रिजल्ट जारी, 38900 पास- खाली रह गए 5500+ पद

4 1 30
Read Time5 Minute, 17 Second

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) नेशिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जुलाई में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

2.75 लाख में से38, 900 अभ्यर्थी पास

बिहार BPSC TRE 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 2 लाख 75 हजार 916 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.इनमें कक्षा 6 से 8 के लिए 1 लाख 59 हजार 793 और कक्षा 1 से 5 के लिए 1 लाख 16 हजार 193 उम्मीदवार शामिल हैं.क्लास 6 से 8 के लिए कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जबिक क्लास 1 से 5 के लिए कुल 21 हजार 911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. TRE 3 के लिए कुल 38 हजार 900 अभ्यर्थी पास हुए हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 तक के1984 पद और कक्षा 1 से 5: 3594 पद खाली रह गए हैं. कुल 5578 पद खाली रहे हैं.

दरअसल, बिहार में दिनांक 19.07.2024 से 22.07.2024 तक विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. हालांकि पहले यह परीक्षा मार्च में आयोजित होने वाली थी, लेकिन परीक्षा पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था, और बाद में पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया. रिवाइज्ड वैकेंसी लिस्ट में आरक्षण नियमों और कानूनी कार्रवाई के परिणामों को ध्यान में रखते हुए पदों का बंटवारा किया गया है.

Advertisement

रिजल्ट के बाद आगे क्या?
रिजल्ट जारी होने के बाद, अब शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह से उम्मीदवार की योग्यता और दस्तावेज़ों के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवार बिहार राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के रूप में कार्यरत होंगे, और राज्य में शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

रिवाइज्ड कैटेगरी वाइज वैकेंसी की लिस्ट जारी

अपने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 के लिए रिवाइज्ड कैटेगरी वाइज वैकेंसी की लिस्ट जारी कर दी है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी श्रेणी और संबंधित पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह लिस्ट विशेष रूप से शिक्षा विभाग और एससी-एसटी कल्याण विभाग के तहत कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के पदों के लिए तैयार की गई है और पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है.

BPSC TRE 3.0 भर्ती अभियान के तहत रिक्तियां
BPSC शिक्षक भर्ती का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करना है. कुल मिलाकर, प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1-5) में 25,505 पद और मिडिल स्कूल (कक्षा 6-8) में 18,973 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण विभाग के तहत प्राइमरी स्कूलों में 210 और मिडिल स्कूलों में 126 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now