UP Police Constable Result- फिजिकल टेस्ट के लिए दुरुस्त किए जा रहे हैं मैदान, अब जल्द आएगा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

4 1 205
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है. पुलिस विभाग ने इस प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक, नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा की कटऑफ सूची जारी की जा सकती है, जिसमें शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. इसमें तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों को वरिष्ठता के आधार पर शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. विभिन्न जिलों में पुलिस लाइन के मैदान को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि दिसंबर में दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की जा सकें. इसके लिए मैदानों में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है.

फिजिकल टेस्ट में होगा AI वेरिफिकेशन

इस बार भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल उपकरणों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता ली जाएगी. विभाग इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई बाहरी व्यक्ति किसी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा में हिस्सा न ले. परीक्षा केंद्रों में आधार कार्ड सत्यापन की व्यवस्था की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों की पहचान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इसके साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बायोमेट्रिक पहचान सुनिश्चित की जाएगी जिससे हर अभ्यर्थी की सटीक पहचान हो सके और किसी भी प्रकार की सेंधमारी से बचा जा सके.

Advertisement

पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी जिला कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करें. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष रहे. पुलिस विभाग का यह कदम भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए निष्पक्ष माहौल उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा.

UP Police Constable Result 2024 How to Check: कहां और कैसे चेक कर सकेंगेरिजल्ट?

  • UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.
Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now