MP- सब्जी बेचने वाले का बेटा बना अफसर, MPPSC क्लियर करने पर मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एमपी की इस सबसे बड़ी परीक्षा में एक सब्जी बेचने वाले का बेटा भी अफसर बन गया है. भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान को परीक्षा में 841 अंक मिले हैं और उन्हें शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला है.

ठीक नहीं थे घर के आर्थिक हालात

आशीष बेहद निम्न तबके से आते हैं और उनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है. आशीष के पिता अजब सिंह भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सब्जी का ठेला लगाते हैं. आशीष का परिवार किराए के मकान में रहता है.

आशीष ने स्कूली शिक्षा बैरागढ़ के शासकीय मॉडल स्कूल से हासिल की और इसके बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शासकीय हमीदिया कॉलेज से किया. आशीष का एक भाई भी है जो बैरागढ़ में ही साड़ी की दुकान में सेल्समैन है. फिलहाल आशीष इंदौर से पीएचडी कर रहे हैं.

घरवालों ने बढ़ाया हौसला

आजतक से बात करते हुए आशीष ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. आशीष ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन इसके बावजूद घरवालों ने कभी भी उन्हें पढ़ाई छोड़ घर की हालत सुधारने के लिए काम करने को नहीं बोला और हमेशा आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

Advertisement

आशीष ने बताया कि यह उनका पहला अटेम्प्ट था और पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने सफलता हासिल कर ली. उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो कोचिंग की फीस भर पाते इसलिए उन्होंने रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की और जरूरत पड़ने पर सीनियर्स का गाइडेंस भी लिया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

एक डायरी जिसने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने पर कर दिया था मजबूर, बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के पर्दा गिरने का किस्सा

नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है। बीजेपी इस बार 26 साल के जीत का सूखा दूर करने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। एक समय था जब दिल्ली में बीजेपी का दबदबा रहता था। दिल्ली को पार्टी का गढ़ कहा जाता था। दिल्ली कहानी में आज

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now