DUSU Election Result 2024:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव की काउंटिंग आज है. सुबह आठ बजे से नॉर्थ कैंपस में वोटों की गिनती चालू होगी.
छात्र संगठनABVP और NSUI के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों छात्र संगठनों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर मुकाबला है.
डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे. लेकिनअभी तक कोर्ट की रोक से मतगणनानहीं हो पाई थी.
बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और परिणाम मूल रूप से अगले दिन घोषित किए जाने थे. इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया, जो कम से कम 10 वर्षों में सबसे कम मतदान था. लेकिन चुनाव के दौरान लगाए गए प्रत्याशियों के पोस्टर्स, होर्डिंग्स और बैनर्स से फैली गंदगी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी.
कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक कैंपस पूरी तरह साफ नहीं हो जाता तब तक डूसू इलेक्शन रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे. इसके बाद प्रत्याशियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों और कैंपस में सफाई अभियान चलाया था. इसके बावजूद कुछ जगहों पर साफ-सफाई का काम पूरी तरह नहीं हुआ है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.