DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव नतीजों के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 21 नवंबर को डूसू चुनाव के वोटों की गिनती नहीं होगी और न ही इलेक्शन रिजल्ट जारी किया जाएगा, जैसा कि पहले बताया गया था. डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
DUSU Result New Date: अब इस दिन आएगा डूसू रिजल्ट
डूसू चुनाव के मुख्य अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने जानकारी दी कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024-25 के लिए मतगणना 25 नवंबर 2024 को होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय को 26 नवंबर, 2024 को या उससे पहले मतगणना कराने का निर्देश दिया था, बशर्ते सभी विसंगतियों का समाधान हो जाए.
प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि एक सर्वे में कुछ जगहों पर सफाई अधूरी पाई गई है.विश्वविद्यालय ने अपने दम पर सफाई प्रक्रिया को अंजाम देने का फैसला किया है.DUSU चुनाव 2024-25 के लिए मतगणना 25 नवंबर, 2024 को निर्धारित की गई है. मतगणना सुबह 8:00 बजे नॉर्थ कैंपस में वनस्पति विज्ञान विभाग के पास कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू होगी. इसके अलावा, सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को रविवार, 24 नवंबर, 2024 को अपने-अपने वोटों की गिनती पूरी करने का निर्देश दिया गया है.
सुबह और शाम की शिफ्ट के कॉलेजों में वोटों की गिनती का समय
सुबह की शिफ्ट वाले कॉलेजों, विभागों और संस्थानों को सुबह 8:00 बजे वोटों की गिनतीशुरू करने का निर्देश दिया गया है, जबकि शाम की शिफ्ट वाले कॉलेजों, विभागों और संस्थानों को उसी दिन दोपहर 2:00 बजे वोटों की गिनती शुरू करनी होगी.
बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और परिणाम मूल रूप से अगले दिन घोषित किए जाने थे. इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया, जो कम से कम 10 वर्षों में सबसे कम मतदान था. लेकिन चुनाव के दौरान लगाए गए प्रत्याशियों के पोस्टर्स, होर्डिंग्स और बैनर्स से फैली गंदगी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक कैंपस पूरी तरह साफ नहीं हो जाता तब तक डूसू इलेक्शन रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे. इसके बाद प्रत्याशियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों और कैंपस में सफाई अभियान चलाया था. इसके बावजूद कुछ जगहों पर साफ-सफाई का काम पूरी तरह नहीं हुआ है. अब यूनिवर्सिटी ने सफाई करने का जिम्मा उठाया, ताकि कोर्ट के निर्देशानुसार इलेक्शन रिजल्ट जारी किया जा सके.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.