नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैंपस में जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जूनियर छात्रों ने रैगिंग का विरोध किया तो सीनियर्स ने उनकी पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र ने सेक्टर-39 थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 13-14 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की और मारपीट की.
शिकायत के मुताबिक जब छात्र आदर्श त्रिपाठी और उनके क्लासमेट अपने कमरे थे, तभी कुछ सीनियर्स अचनाक रूम में आ गए. सीनियर्स ने जूनियर छात्रों की रैगिंग शुरू कर दी. पीड़ित छात्र के अनुसार, जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सीनियर्स ने गाली-गलौज करते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान पीड़ित छात्र का एक दांत टूट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीनियर्स जूनियर स्टूडेंट्स को गाली दे रहे हैं और उनकी पिटाई कर रहे हैं. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह काफी डरा हुआ है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई चाहता है.
वहीं नोएडा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो यूनिवर्सिटी कैंपस का है, जो लगभग एक महीने पुराना है. पुलिस के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही वीडियो में दिख रहे सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की थी. अब मामले की फिर से जांच की जा रही है और पीड़ित छात्र के बयान के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस घटना पर अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, विश्वविद्यालय ने वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की थी.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.