यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इतने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, पिछले साल के मुकाबले कम रहे आंकड़े

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड 2025 के लिए छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस परीक्षा में 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल कम छात्रएग्जाम के लिए पंजीकृत हुए है.

यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल में 27 लाख 40 हजार 151 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी पहले हुई परीक्षा में 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29 लाख 47 हजार 311 हाई स्कूल के लिए और 25 लाख 77 हजार 997 इंटरमीडिएट के लिए छात्र पंजीकृत थे.

सख्ती के चलते कई ने छोड़ी थी परीक्षाएं

माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की सख्ती के चलते कई छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी और परीक्षा से अनुपस्थित रहे थे. यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान क्लास रूम में सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी और तमाम सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किये थे जिसके चलते छात्रों में डर या अन्य वजहों से परीक्षा नहीं दी थी. इस बार भी इसी तर्ज पर ये परीक्षाएं होंगी.

Advertisement

9वीं और 11वीं में भी हुआ रजिस्ट्रेशन

इस बार 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 20 सितंबर को पूरी कर ली गई थी. 9वीं में 29 लाख 22 हजार 188 और 11वीं में 25 लाख 09 हजार 497 विद्यार्थियों का पंजीकरण हो चुका है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 वेरिफिकेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी.

स्कूल प्रिंसिपल 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण को संशोधित या अपडेट कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान किसी नए स्टूडेंट की डिटेल अपलोड नहीं की जाएगी. बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं की फोटो वेरिफायड लिस्ट और संबंधित दस्तावेज की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बार में डांस कर रही महिला का यौन उत्पीड़न, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now