Board Exam 2024- 16 अक्टूबर से शुरू होंगे हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम, डेटशीट जारी

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

Haryana Board 10th, 12th Improvement Exam 2024 Datesheet: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की इंप्रूवमेंट एग्जाम 16 अक्टूबर से शुरू होंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. BSEH 10वीं और 12वीं ओपन परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी गई है और ये BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध हैं.

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं या सेकेंडरी एग्जाम 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा सभी दिनों में एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 12वीं या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 9 नवंबर, 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. कुछ दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक और बाकी तारीखों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी.

BSEH Haryana Board 10th, 12th Improvement Exam 2024: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
स्टेप 1: BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए हरियाणा बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, और परीक्षा की तारीखें और अन्य विवरण बताए जाएंगे.
स्टेप 4: परीक्षा कार्यक्रम की जाँच करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

कक्षा 10 ओपन एग्जाम डेटशीट

कक्षा 12 ओपन एग्जाम डेटशीट

उम्मीदवारों को स्कैन की गई फोटोके साथ वेलिड एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फ़ोन ले जाने की अनुमति नहीं है, अगर ऐसा पाया जाता है तो छात्र के खिलाफ ठोस कदम उठाया जा सकता है.

बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के लिए हरियाणा बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण तिथि 18 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार सितंबर 2024 के लिए हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 1000 रुपये की लेट फीस देनी होगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या है मिशन मौसम? 2026 तक कैसे ज्यादा सटीक होगा मौसम और जलवायु का पूर्वानुमान

What Is Mission Mausam: देश में अचानक जलवायु परिवर्तन के चलते से कभी भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ता है, कभी कुछ राज्यों में बारिश नहीं होने या कम होने से सूखे के हालात बन जाते हैं, कभी कई पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, बादलों और ग्लेशियर का फ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now