UP Board Compartment Exam 2024 Date- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 20 जुलाई को, इन बातों का रखें ध्यान

4 1 116
Read Time5 Minute, 17 Second

UP Board Compartment Exam 2024 Date:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराजने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख जारी कर दी है. जिन छात्रों की यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपार्टमेंट आई थी, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर प्रैक्टिकल और कंपार्टमेंट परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी. वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2:00 बजे से शाम 5:15 हजे तक होगी. छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एग्जाम से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड ले जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

छात्रों के लिए सलाह है कि वे एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले ए़डमिट कार्ड और आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें. एग्जाम देते समय और एग्जाम सेंटर पर सभी नियमों के सख़्ती से पालन करें.

एग्जाम सेंटर पर इन बातों का रखना होगा ध्यान

Advertisement

1.एग्जाम सेंटर पर केवल छात्र के ही प्रवेश की अनुमती होगी.

2.एग्जाम सेंटर के अधीक्षक ये सुनिश्चित करेंगे कि छात्र एग्जाम सेंटर पर एग्जाम के पहले या बाद में एकत्रित होकर न खड़े हों.

3.एग्जामिनेशन हॉल में मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइ़ज को ले जाना सख़्ती से मना है.

4.एग्जाम CCTV की निगरानी में होगा.

5.स्ट्रांग रूम में एक डबल-लॉक अलमारी रखी जाएगी जो 24 घंटे वॉयस रिकॉर्डर के साथ CCTV निगरानी में रहेगी.

6. प्रश्नपत्र के पैकेट CCTV कैमरे की निगरानी में केंद्र अधीक्षक, बाह्य केंद्र अधीक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सौंपे जाएंगे.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का नोटिस, यहां देखें-

यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी भगवती सिंह के अनुसार44,357 छात्रों ने कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन किया था. इनमें से 20,729 छात्र 10वीं के हैं और 23,628 12वीं के हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम 15 और 16 जुलाई को होंगे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar News: अररिया में पहचान छिपाकर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वोटर आईडी और आधार कार्ड भी बरामद

संवाद सूत्र, अररिया।बिहार के अररिया में नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला वार्ड 11 से नगर थाना पुलिस ने पहचान छुपाकर रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक हाकिम (24 वर्ष) पिता अंसार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now