UPPSC New Exam Dates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. यूपीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि महाकुंभ 2025 और अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन को लेकर आयोग ने बैठक कर ये निर्णय लिया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा अब 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
अब इस दिन होगी परीक्षा
अब असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा के साथ-साथ टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि भी बदल दी गई है. अब प्रशिक्षित स्नातक ( TGT) की परीक्षा 14 और15 मई, 2025 और प्रवक्ता (PGT) की परीक्षा 20 और 21 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने जबकि टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.