नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के जनवरी सेशन में 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. 22 जनवरी को JEE Main परीक्षा सत्र 1 में (BE/BTech) की परीक्षा होगी. इस साल JEE Main परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है, पहला चरण जनवरी में और दूसरा चरण अप्रैल में होगा.
पेपर 1 (BE/BTech), पेपर 2A (BArch) और पेपर 2B (BPlanning) की परीक्षा तीन घंटे की होगी. वहीं, BArch और BPlanning दोनों पेपरों की परीक्षा का समय तीन घंटे 30 मिनट होगा. JEE Main 2025 का पेपर 2 (BArch/BPlanning) 30 जनवरी को केवल दूसरी शिफ्ट में 3 बजे से आयोजित होगा, जबकि सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.
JEE Main 2025 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जा सके. इसके अलावा उम्मीदवारों को DigiLocker/ABC ID के माध्यम से पंजीकरण करना था. जिन्होंने ऐसा नहीं किया, उन्हें परीक्षा के दिन जल्दी पहुंचना होगा. परीक्षा के समय एडमिट कार्ड ले जाना ना भूलें. इसके अलावा एक पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड) की मूल प्रति भी साथ लानी होगी.
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार को अपनी एक फोटो चिपकानी होग. परीक्षा केंद्र पर दो अतिरिक्त फोटो भी ले जाना बेहतर होगा.
याद रखें उपस्थिति पत्रक पर एक पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकानी होगी, जो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई फोटो के समान होनी चाहिए.
इन चीजों को ले जाने से बचें
ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई भी कागज, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल्स, कैमरा, टेप रेकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. एग्जाम के लिए कैंडिडेटस् को खुद पेन, पेंसिल, रबर आदि सामान लाना होगी. ध्यान रहे शीट में वॉटर कलर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगर पानी की बोतल लेकर जानी है तो बोतल पर कोई प्रिंट, कलर या कुछ लिखा हुआ नहीं होना चाहिए. पानी की बोतलपारदर्शी होनी चाहिए.
यह काम नहीं किया नहीं होगा कॉपी का मूल्यांकन
डायबिटिक छात्रों को शुगर टैबलेट्स और फल (जैसे केले, सेब, संतरे) और पारदर्शी पानी की बोतलें लाने की अनुमति होगी, लेकिन पैक्ड खाद्य सामग्री जैसे चॉकलेट्स, चॉकलेटी, सैंडविच आदि नहीं लाए जा सकते. उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद अपना एडमिट कार्ड निर्दिष्ट ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. यदि उम्मीदवार एडमिट कार्ड जमा नहीं करते हैं, तो उनके उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.