राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, सुसाइड के बाद 4 कांस्टेबल समेत 7 गिरफ्तार, SIT करेगी जांच

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ी के चलते राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है. गृह मंत्री ने कहा, "किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. इस घोटाले में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया. इस भर्ती घोटाले मामले में एक कांस्टेबल की सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद जांच तेज हुई.

कैसे शुरू हुआ मामला?
16 नवंबर से राजनांदगांव जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन 14 दिसंबर को पैसे लेकर पक्षपात करने का मामला सामने आया. 17 दिसंबर को डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. 21 दिसंबर को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल 14 संदिग्ध कांस्टेबलों में से एक ने आत्महत्या कर ली थी. 25 साल के अनिल रत्नाकर ने अपनी हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें कहा गया था, "कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है और अफसरों को बचाया जा रहा है. इसमें सभी शामिल हैं."

Advertisement

गिरफ्तारी और जांच
21 दिसंबर को ही कांस्टेबल भर्ती घोटाले मामले में अब तक चार कांस्टेबल (दो महिला) और हैदराबाद से दो डेटा ऑपरेटर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच के लिए आईजी दीपक झा ने एसआईटी का गठन किया. 24 दिसंबर को एक महिला उम्मीदवार को भी गिरफ्तार किया गया है.

कैसे हुई धांधली?
जांच में खुलासा हुआ कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान पैसे लेकर उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया गया. शॉट पुट इवेंट में उम्मीदवार मीना पात्रे को पहले 11 अंक मिले थे, लेकिन उनके अंक बढ़ाकर 20 कर दिए गए. अभी तक जांच में 3000 से अधिक उम्मीदवारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अंकों की गलत एंट्री का मामला सामने आया है.

क्या है नियम?
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किसी इवेंट में असफल होने पर दोबारा मौका नहीं दिया जाता. लेकिन इस मामले में सभी इवेंट पैसे लेकर पास करवाए गए. यह मामला छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है. जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली-NCR में बारिश बढ़ाएगी कंपकंपी, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, पढ़िए आज का वेदर अलर्ट

आज का मौसम और AQI 26 दिसंबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। वहीं दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश का अ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now