प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इसके लिए सुबह 10:30 से प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.
इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियुक्तियों पर चर्चा करेंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कदम रोजगार सृजन के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
10:30 बजे शुरू होगीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की सार्थक भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में कल सुबह करीब 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा.'
इस मेले के जरिए युवाओं को देश के विकास और आत्मनिर्भर बनने के लिए अच्छे और महत्वपूर्ण अवसर दिए जाएंगे. यह मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नई नियुक्तियां की जाएंगी. यह मेला यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्मसशक्तिकरण में भाग लेने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.
मंत्रालयों और विभागों में होगी कैंडिडेट्स की भर्ती
रोज़गार मेला के तहत नए नियुक्त कर्मचारियों को गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. यह कार्यक्रम न केवल सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि यह युवा पीढ़ी को अपनी क्षमताओं और सपनों को पूरा करने का एक बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा.
पीएम रोजगार मेला क्या है?
रोजगार मेले की पहल साल 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई थी. तब पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लक्ष्य के साथ अभियान का उद्घाटन किया था. चल रहा यह प्रयास रोजगार को बढ़ावा देने और देश के कार्यबल की वृद्धि और विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दिखाता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.