नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में हुए कदाचार और अनियमितताओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी को देखते हुए पूरी परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने लिखा कि दिनांक 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पटना के बापू परीक्षा केंद्र समेत कई परीक्षा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा परीक्षा संचालन किया गया, जो पूरी प्रक्रिया को संदिग्ध बनाता है. परीक्षा के दौरान हुए कदाचार से लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है.
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से क्या मांग की?
- बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही दिन, एक पेपर और एक शिफ्ट में री-एग्जाम जाए.
- परीक्षा संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसी के बजाय सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाए.
- जिन 90,000 अभ्यर्थियों ने सर्वर समस्या के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए, उन्हें दोबारा मौका दिया जाए.
- परीक्षा के पहले निजी कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्रों में आए सवालों की जांच की जाए.
छात्रों के धरने पर जताई चिंता
तेजस्वी यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से हजारों छात्र कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी छात्र के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा, तो इसके लिए बिहार सरकार और बीपीएससी के चेयरमैन जिम्मेदार होंगे. तेजस्वी यादव ने इस परीक्षा में हुए कदाचार की स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि लाखों छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए सरकार को शीघ्र कदम उठाने चाहिए. तेजस्वी यादव के इस पत्र ने राज्य में चल रही भर्ती परीक्षाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री और बीपीएससी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.
बता दें कि शनिवार देर रात तेजस्वी यादव पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि छात्रों किया था, उनसे मिलकर समस्याएं सुनेंगे. अपने वादे को निभाने पहुंचा हूं. वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोपों को पर तेजस्वी ने कहा कि अगर उन्हें पता है कि पेपर लीक कौन कर रहा है, तो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं. डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक करने में आरजेडी के लोगों का बड़ा हाथ है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.