उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री परीक्षा आज यानी कि रविवार को कराई जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 एग्जाम सेंटर्स पर इस परीक्षा को कराया जाएगा. दो शिफ्ट में एग्जाम कराया जाएगा. पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस एग्जाम के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे.
दो शिफ्ट में होगा पेपर
पीसीएस प्री की परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी. पहली शिफ्ट 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी. इस दौरान GS का पेपर होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 4:30 बजे से Cset का पेपर होगा. परीक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
डिजिटल लॉकर के जरिए पहुंचा पेपर
हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी रैंक का पुलिस अधिकारी मौजूद है. साथ हीडिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं. आयरिश स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी.
नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर छात्रों ने किया था विरोध पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में बड़ा आंदोलन देखने को मिला था. आंदोलित छात्रों ने अलग-अलग दिन परीक्षा कराने का बड़ा विरोध किया था. साथ नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी यही मांगें छात्रों की थी. चार दिन के प्रदर्शन के बाद आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगों को मान लिया था. लेकिन आरओ एआरओ पर समिति गठित कर दी थी. पीसीएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विधिवत इसका कैलेंडर जारी किया जाता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.