CBSE 10th Board Exam 2025- कैसा होगा इंग्लिश का पेपर? अच्छे नंबर चाहिए तो समझ लें मार्किंग स्कीम

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

CBSE Class 10th English Paper 2025 Marking Scheme: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की जाएंगी. 10वीं-12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in (CBSE Datesheet & Time Table 2025) उपलब्ध है, परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा से पहले मार्किंग स्कीम समझना बहुत जरूरी है, जिसके हिसाब से छात्र अभी भी बेहतर स्टडी प्लान तैयार कर सकते हैं.

दरअसल, सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. आज हम यहां सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 इंग्लिश पेपर की सेक्शन वाइज मार्किंग स्कीम के बारे में बता रहे हैं. यह मार्किंग स्कीम सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. सेकेंडरी स्कूल यानी 10वीं क्लास का सबसे पहला पेपर इंग्लिश (कम्युनिकेटिव/ लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का है, जो 15 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. 10वीं क्लास की मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) पेपर की मार्किंग स्कीम.

यह पेपर 80 नंबर का होगा जिसमें इसमें 3 खंड (Sections) शामिल होंगे. सेक्शन वाइज मार्किंग स्कीम यहां देखें-

पेपर संरचना (Exam Structure)
खंड विवरण नंबर
Section A रीडिंग (Reading) 20 नंबर
Section B लेखन और व्याकरण (Writing and Grammar) 20 नंबर
Section C साहित्य (Literature) 40 नंबर

Advertisement

1. Section A: रीडिंग (20 नंबर)
इसमें 2 पैसेज दिए जाते हैं (अप्रत्याशित/अनसीन):
डिस्क्रिप्टिव पैसेज: 10 नंबर (लंबा टेक्स्ट)
फैक्चुअल पैसेज: 10 नंबर (डाटा आधारित या डायलॉग)

मार्किंग स्कीम
प्रत्येक सही उत्तर पर पूरे नंबर.
कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं.
उचित शब्द सीमा और सही उत्तर के लिए चरणबद्ध नंबर.

2. Section B: लेखन और व्याकरण (20 नंबर)

(a) लेखन (10 नंबर)
फॉर्मल लेटर/ईमेल/अनुच्छेद लेखन (Letter/Email/Paragraph Writing): वेटेज-5 नंबर.

मार्किंग स्कीम:
कंटेंट: 2 नंबर.
भाषा और व्याकरण: 2 नंबर.
फॉर्मेट: 1 नंबर.

क्रिएटिव लेखन (Story Writing): 5 नंबर

मार्किंग स्कीम:
कंटेंट: 2 नंबर.
क्रिएटिविटी और फॉर्मेट: 2 नंबर.
व्याकरण: 1 नंबर.

(b) व्याकरण (Grammar): (10 नंबर)
प्रश्न प्रकार: गेप फिलिंग, एडिटिंग, और डायलॉग कंप्लीशन.
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 नंबर.

3. Section C: साहित्य (40 नंबर)

(a) लघु प्रश्न (Short Answer Questions)

वेटेज: 2x4 = 8 नंबर.
पाठ्यक्रम की पाठ्यपुस्तक (First Flight) और पूरक पाठ्यपुस्तक (Footprints Without Feet) से.
उत्तर लंबाई: 30-40 शब्द.
कंटेंट और सटीकता के आधार पर नंबर.

(b) दीर्घ प्रश्न (Long Answer Questions)
पाठ आधारित प्रश्न: 8 नंबर.
पाठ्यपुस्तक से लिए गए प्रश्न: 100-120 शब्द.
कंटेंट: 5 नंबर.
संगठन और व्याकरण: 3 नंबर.
थीम आधारित प्रश्न: 6 नंबर.
पाठ में वर्णित मुख्य विचार और थीम पर आधारित: 80-100 शब्द.

Advertisement

(c) कविताओं पर आधारित प्रश्न (Extract Based)
वेटेज: 8 नंबर.
कविताओं के अंशों को समझने और व्याख्या करने पर आधारित.
सामान्य मार्किंग दिशा-निर्देश
स्पष्टता और संगठन: उत्तर लिखने में विचारों की स्पष्टता और तार्किक क्रम आवश्यक है.
शब्द सीमा: अधिक या कम शब्द सीमा होने पर नंबर कट सकते हैं.
व्याकरण और वर्तनी: सही व्याकरण और वर्तनी पर ध्यान दें.
पाठ्यपुस्तक सामग्री: पाठ्यक्रम की सामग्री पर आधारित उत्तर ही मान्य होंगे.

ENGLISH LANGAUGE & LITERATURE Download

सुझाव (Tips for Students)

  • रीडिंग स्किल्स पर ध्यान दें: पैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर सटीक दें.
  • लेखन और व्याकरण का अभ्यास करें: फॉर्मल लैटर और स्टोरी लेखन के साथ व्याकरण पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें.
  • लिटरेचर में मुख्य विचार समझें: सभी पाठ और कविताओं के थीम और चरित्र पर ध्यान दें.
  • प्रश्न पत्र का पैटर्न समझें: CBSE सैंपल पेपर हल करें और ब्लूप्रिंट का पालन करें.
  • यह मार्किंग स्कीम छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने और अपनी तैयारी को दिशा देने में मदद करेगी.

CBSE Board Exam 2025 Guidelines: जरूरी दिशानिर्देश
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश यहां देखें-
- परीक्षा में बैठने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है.
- बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
- दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है ताकि छात्रों को दोनों परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय मिले.
- कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए समय सारणी तैयार की गई है ताकि छात्र दोनों परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें.
- मूल्यांकन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक एक साथ और लंबे समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे.
- 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए समय सारणी तैयार की गई है ताकि किसी भी छात्र के दो विषय एक ही दिन में न हों.
- प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है और कुल मिलाकर भी 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal Winter Session: पहली बार शून्य काल की परंपरा शुरू, अनुराधा राणा ने रखा पहला मामला; जयराम ठाकुर ने की तारीफ

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन के बाहर विपक्ष के प्रदर्शन के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा में पहली बार शून्य काल की परंपरा की शुरुआत हुई है। इस दौरान अनुराधा राणा ने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now