जिया हो बिहार के लाला! दोस्तों संग देखा था IIT का सपना, आज Google ने लाखों का पैकेज देकर बुलाया

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

IITian Pushpendra Kumar Success Story:दृढ़ निश्चय और लगन से असाधारण उपलब्धि हासिल की जा सकती है. साधारण पृष्ठभूमि से वैश्विक तकनीकी दिग्गज बनने तक का एक युवक का सफर प्रेरणादायक यात्रा समर्पण और उत्कृष्टता की निरंतर खोज की कहानी है. बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाले पुष्पेंद्र कुमार उर्फ अंशु की चर्चा इन दिनों हरेक की जुबान पर है. साधारण परिवार से आने वाले नौजवान पुष्पेऩ्द्र को बीच पढ़ाई में ही दुनिया की अग्रणी टेक कंपनियों में एक गूगल में प्रतिष्ठित पद पर काम करने का अवसर मिलने का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

तपस्या से कम नहीं गूगल में नौकरी पाना

मैट्रिक और इंटर करने के बाद विज्ञान में रुचि रखने वाले हर छात्र की इच्छा होती है कि उसका दाखिला आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हो जाए. फिर अगर आईआईटी में दाखिला हो जाता है तो हर इंजीनियर का सपना होता है गूगल में नौकरी करना. लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता. जमुई जिले के झाझा प्रखंड के बूढीखांड गांव के रहने वाले हरिओम शरण के बड़े पुत्र पुष्पेंद्र कुमार ने कुछ इसी तरह का सपना देखा था, जो आज सच हो गया है. पुष्पेंद्र का यह सपना पूरा हुआ और इस खबर को सुनते ही उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी पाना किसी तपस्या से कम नहीं. पुष्पेंद्र अपने पूरे परिवार से मिलने अपने गांव पहुंचा जहां उनके बूढ़ी दादी और दादा ने आरती उतारकर न केवल उसका स्वागत किया और मुंह मीठा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IIT पटना के छात्रों को मिला जबरदस्त प्लेसमेंट, कंपनियों ने दिया 60 लाख तक का पैकेज

दोस्तों को देखकर दिया था IIT-JEE एग्जाम

पुष्पेंद्र ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई झारखंड के जसीडीह से की. 2018 में उन्होंने इंटरमीडिएट किया. बिहार तक से खास बातचीत में पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्होंने दोस्तों को देखकर आईआईटी में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT-JEE) दिया था. हालांकि पहले अटेंप्ट में एग्जाम क्लियर नहीं हुआ तो बिना हिम्मत हारे फिर से एग्जाम की तैयारी की और दूसरी बार में सफलता हुई. आईआईटी जेईई एग्जाम क्लिकर करने के बाद उनका दाखिला आईआईटी खड़गपुर में हुआ. वे फिलहाल आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कोर्स पूरा होने से पहले ही उनका चयन गूगल कंपनी में डेटा साइंटिस्ट के पद पर हो गया है.

दो हजार से अधिक ने किया था आवेदन, छह का हुआ चयन

पुष्पेंद्र अभी फाइनल ईयर में हैं. गूगल ने आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट के लिए कैंप किया था जिसमें करीब दो हजार से अधिक आईआईटियन छात्रों के साथ पुष्पेंद्र ने भी गूगल के लिए अप्लाई किया था. तीन राउंड के असेसमेंट, इंटरव्यू और कोडिंग टेस्ट के बाद केवल 6 लड़कों का ही चयन गूगल के लिए किया गया, जिसमें पुष्पेंद्र भी शामिल है. पुष्पेंद्र अगले साल 2025 में आईआईटी में पढ़ाई खत्म करके गूगल में काम करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने खोज निकाली लिवर फाइब्रोसिस की दवा, ऐसे करेगी काम

39 लाख रुपये का पैकेज

पुष्पेंद्र ने बताया कि गूगल उनका अंतिम पड़ाव नहीं है, उसे और भी कुछ करना है लेकिन क्या करना है इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया. पुष्पेंद्र ने कहा कि गूगल में सेलेक्शन होने की खबर मिलते ही वो खुशी से झूम उठा और उसके जीवन का सबसे खुशी वाला दिन था. पुष्पेंद्र ने कहा कि अभी तो उसे इंडिया में ही गूगल के लिए काम करना है और इसके लिए उसे 39 लाख रुपये का पैकेज मिला है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कंपनी उसे विदेश में नौकरी करने के लिए भेजती है तो वहां उसे इंडिया में मिलने वाले पैकेज से चार गुणा ज्यादा पैकेज मिलेगा.

बता दें कि इससे पहले भी जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के ही रहने वाले अभिषेक कुमार का चयन गूगल कंपनी में हुआ था. अभिषेक इससे पहले जर्मनी में अमेजॉन में काम करते थे, जहां से गूगल ने सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में दो करोड़ के सालाना पैकेज पर अभिषेक का चयन किया था. जिसके बाद अब झाझा के ही पुष्पेंद्र का चयन गूगल में डाटा साइंटिस्ट के रूप में किया गया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

DDA अपने बंद पड़े कम्युनिटी सेंटर में बनाएगी लाइब्रेरी, राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे का असर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now