तेलंगाना- चूहों के बार-बार काटने से 10वीं की छात्रा को मारा लकवा, स्कूल हॉस्टल पर उठे सवाल

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

तेलंगाना के खम्मम जिले में हॉस्टल की लापरवाही का खामियाजा 10वीं क्लास की एक छात्रा को झेलनापड़ रहा है. रघुनाधापालेम मंडल के सरकारी बीसी गर्ल्स हॉस्टल में 10वीं क्लास की छात्रा को बीते 8 महीने से करीब 15 बार चूहों ने काटा है. बार-बार चूहों के काटने की वजह से छात्रा के दाहिने हाथ और पैर में लकवा मार गया है.

खम्मम जिले में रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा समुद्रा लक्ष्मी भवानी कीर्ति खम्मम के रघुनाधापालेम मंडल के सरकारी बीसी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. इसी साल मार्च से नवंबर तक छात्रा को करीब 10 से 15 बार चूहों ने काटा है. रविवार रात भी छात्रा को चूहे ने काटा जिसकी वजह से तबियत बिगड़ गई.

दरअसल, छात्रा कीर्ति को कुछ दिन पहले भी हॉस्टल में चूहों के काटने के बाद हॉस्टल में ही रेबीज का टीका लगाया गया था. बीते रविवार कीर्ति को फिर से चूहे ने काटा और हॉस्टल वालों ने फिर से रेबीज का टीका लगाया दिया. बताया जा रहा है कि हर बार चूहे के काटने के बाद छात्रा को रेबीज का टीका लगाया गया था, जिसकी वजह से उसे लकवा मारा है. हॉस्टल कर्मचारियों ने छात्रा की मां को जानकारी दी. छात्रा को एडवांस मेडिकेयर के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और कीर्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

जिला समन्वयक ज्योतिर्मय के अनुसार जिला कलेक्टर मुजम्मिल खान ने घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पूर्व मंत्री और मुख्य विपक्षी दल बीआरएस पार्टी के नेता हरीश राव ने सोशल मीडिया पर छात्रा की हालत पर चिंता जाहिर की और कांग्रेस सरकार पर हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्रों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के शासन में छात्र परेशान हो रहे हैं. घटना को अमानवीय बताते हुए उन्होंने कहा, "छात्रा अब बहुत बुरी हालत में है, बार-बार रेबीज के टीके लगाने के कारण उसके पैर कमजोर हो गए हैं. कल्याण छात्रावासों में ऐसी भयावह स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. 'गुरुकुल बाटू' जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने के बाद सरकार ने स्थिति से अपना पल्ला झाड़ लिया है."

राज्य में कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शासन में, जिन बच्चों को कक्षाओं में पढ़ना चाहिए, वे अस्वस्थता के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर आ रहे हैं, जो बेहद परेशान करने वाली बात है."

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी, सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, धर्मशाला। पिछले सप्ताह धौलाधार की पहाड़ियों पर हुई हल्की बर्फबारी से भले ही यहां की हवा में ठंडक है, लेकिन बुधवार से धर्मशाला के तपोवन में आरंभ होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से राजनीतिक पारा चढ़ना त

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now