नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में मजबूत वापसी करते हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की. इस साल एनएसयूआई के रौनक खत्री ने एबीवीपी के रिषभ चौधरी को 1,300 से अधिक वोटों से हराते हुए 20,207 वोट हासिल किए, जबकि चौधरी को 18,864 वोट मिले. यही नहीं पिछले साल एबीवीपी को छात्र संघ के अध्यक्ष सहित सचिव और संयुक्त सचिव के पद मिले थे, वहीं इस साल एबीवीपी दो पदों पर सिमट गई है.
कांग्रेस की छात्र शाखा ने डूसू में अपनी वापसी का जश्न मनाया, जो लंबे समय से एबीवीपी के पास रहा है. इस साल एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त महासचिव पद जीते, एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर जीत दर्ज की. पहले, एबीवीपी के पास केंद्रीय पैनल की चार में से तीन सीटें थीं, जबकि एनएसयूआई के पास केवल उपाध्यक्ष का पद था. इससे पहले साल 2017 में एनएसयूआई से छात्र नेता रॉकी तुसीद ने जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि डूसू रिजल्ट जो पहले 28 सितंबर को घोषित किया जाना था. वो चुनाव प्रचार के दौरान हुई तोड़फोड़ के कारण स्थगित कर दिए गए थे. इस साल के चुनाव में 21 उम्मीदवारों ने चार केंद्रीय पैनल पदों के लिए भाग लिया, जिसमें आरएसएस से जुड़े एबीवीपी, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और AISA और SFI के बीच वामपंथी गठबंधन के बीच वैचारिक लड़ाई देखी गई.
यहां देखें वोटों का अंतर, किसे कितने वोट मिले
अध्यक्ष पदपर
NSUI 20207
ABVP 18864
उपाध्यक्ष पद पर
ABVP 24166
NSUI 15404
सचिव पद पर
ABVP 16703
NSUI 15236
संयुक्त सचिव पद पर
NSUI 21975
ABVP 15249
अध्यक्ष पद पर NSUI के लॉ स्टूडेंट और मटका मैन की उपाधि से विख्यात रौनक खत्री ने विजय हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP केभानू प्रताप जीते हैं. सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई है. संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश विजयी रहे हैं.
बता दें किनॉर्थ कैंपस में वोटिंग की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी जो कि देर शाम तक जारी रही.15वें राउंड के बाद भी अध्यक्ष पद पर एनएयूआई के रौनक खत्री आगे चल रहे थे जोकि अंतिम राउंड में भी विजेता रहे. चुनावप्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई है. इसके लिए कुल 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि की सटीक निगरानी की जा सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.