दो साल के भीतर भरी जाएंगी 21 हजार रिक्त‍ियां, इस राज्य सरकार ने HC को दिलाया भरोसा

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

गुजरात राज्य सरकार ने दिव्यांगों के लिए कुल 21,114 रिक्तियों को भरने का आश्वासन दिया है, और राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में भरोसा दिलाया कि अगले दो साल में इन रिक्तियों को भरा जाएगा. यह कदम राज्य सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका के बाद उठाया है, जिसे नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड द्वारा दायर किया था.

नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड द्वारा वर्ष 2023 में गुजरात उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. जिस अर्जी पर मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति प्रणव त्रिवेदी की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई चल रही थी. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि यह याचिका गुजरात राज्य में दिव्यांग व्यक्तियों को लेकर बने कानूनों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन को लेकर दायर की गई है और राज्य सरकार केंद्र और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश को लागू बनाए यह मांग की गई थी.

आज राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में हलफनामा दिया गया. मुख्य सचिव के हलफनामे में बैकलॉग के साथ राज्य के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 रिक्तियां आरक्षित हैं जिनमें से 9251 पद कम दृष्टि और दृष्टिबाधित लोगों के लिए हैं, 4985 पद श्रवण बाधितों के लिए हैं, 1085 पद लोकोमोटिव विकलांगता के लिए हैं, जबकि 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए हैं. राज्य सरकार के अनुमान से दोगुना रिक्तियां है जिसे भरने में थोड़ा वक्त लगेगा ऐसी दरखास्त एडवोकेट जनरलकी ओर से की गई.

Advertisement

पदों को भरने के लिए एक भर्ती कैलेंडर:

  • 1 दिसंबर 2024 को सभी 27 विभागों को पदों को भरने के लिए सूचित किया जाएगा.
  • विभागों द्वारा डिमांड फॉर्म 31 दिसंबर 2024 तक भर्ती संस्थानों को भेजे जाएंगे.
  • भर्ती अधिसूचना 28 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी.
  • आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 तक पूरी की जाएगी.
  • लिखित या मौखिक परीक्षा 31 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी.
  • चयन सूची 30 नवंबर 2025 तक सभी विभागों को भेज दी जाएगी.
  • और चयन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो जाएगी.

राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि रिक्तियों की संख्या का अनुमान कुछ ज्यादा है, इसलिए इन पदों को भरने में थोड़ा समय लगेगा. एडवोकेट जनरल ने यह भी बताया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी, और समयबद्ध तरीके से रिक्तियां भरी जाएंगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Politics: उधर झारखंड में रिजल्ट का इंतजार, इधर बिहार BJP में हलचल; गिरिराज के घर पहुंचे नेता

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा कोर ग्रुप ने निर्धारित समय सीमा में सक्रिय सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर चिंता जताई है। वहीं, बूथ से लेकर शक्ति केंद्र, मंडल एवं जिला अध्यक्षों का मनोनयन सर्वसम्मति से कराने पर कोर ग्रुप की मुहर लग गई है।<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now