अमेरिका के जॉर्जिया में स्थित जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय छात्र की मौत हो गई है. 23 वर्षीय आर्यन रेड्डी जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे. बर्थडे परगलती से गन फायर होने की वजह से छात्र की मौत हो गई. आर्यन तेलंगाना के उप्पल के रहने वाला था. 23 वर्षीय छात्र का शव आज रात तेलंगाना पहुंच सकता है.
रिपोट्स के मुताबिक, यह घटना 13 नवंबर 2024 की है. आर्यन ने अमेरिका में शिकार करने के लिए बंदूक का लाइसेंस लिया था. छात्र की मौत उस वक्त हुई जब वहबर्थडेपर बंदूक का इस्तेमाल कर रहा था, तभी गलती से गोली चल गई और उसकी जान चली गई.
विदेश में पढ़ रहे बच्चों का ध्यान रखें: पिता की आग्रह
मीडिया से बात करते हुए, आर्यन के पिता सुदर्शन रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया और अन्य पैरेंट्स से आग्रह किया कि वे विदेश में पढ़ रहे अपने बच्चों का ध्यान रखें. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता था कि छात्र वहां शिकार करने के लिए बंदूक का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी माता-पिता को कभी भी ऐसी घटना का सामना नहीं करना चाहिए."
अमेरिका में पढ़ने वाले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छात्र भारतीय
इस बीच, हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों द्वारा शेयर किए गए डेटा से पता चला है कि अमेरिका में पढ़ने वाले सबसे ज्यादा बाहरी छात्र भारत के हैं. भारत 2023-24 में अमेरिका के विश्वविद्यालयों में छात्रों को भेजने वाला टॉप देश बनकर चीन को पीछे छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के छात्र अमेरिका के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं. इन दोनों राज्यों से लगभग 56 प्रतिशत भारतीय छात्र अमेरिका गए, 34 प्रतिशत तेलंगाना से और 22 प्रतिशत आंध्र प्रदेश से.
पिछले साल लगभग 3.3 लाख छात्र अमेरिका गए
हैदराबाद के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास प्रमुख, रेबेका ड्रेम ने इस बात पर बात करते हुए कहा कि वाणिज्य दूतावास ने 2024 के समर सेशन में 47,000 से अधिक छात्र वीजा इंटरव्यू किए, जो 2023 में 35,000 से अधिक थे. जनसंपर्क अधिकारी अलेक्जेंडर मैकलारेन ने वीजा की मांग पर जोर देते हुए कहा कि भारत ने पिछले साल लगभग 3.3 लाख छात्रों को अमेरिका भेजा, जिनमें से ज्यादातर मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.